पटना: कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे बिहार में काबू होती दिख रही है. नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है तो वहीं रिकवरी रेट भी सुधर रहा है. इस बीच बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण आज यानि आठ जून को समाप्त हो रहा है. ऐसे में लॉकडाउन बढ़ेगा या इसमें ढील दी जाएगी इसकी चर्चा जोरों पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक कर आज बड़ा फैसला ले सकते हैं.
हालांकि सूत्रों के अनुसार बिहार में छूट के साथ लॉकडाउन के बढ़ाने पर ही चर्चा होगी. इसके अलावा जिलाधिकारी को पूरे जिले या किसी खास इलाके में जरूरत के अनुसार लॉकडाउन के प्रावधान सख्त करने और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करने के अधिकार भी दिए जा सकते हैं.
बिहार में कोरोना वायरस से 43 और लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 43 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,424 हो गई है. इसके साथ राज्य में संक्रमण के 762 नए मामले सामने आने के बाद इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,13,879 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 762 नए मामले सामने आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 66 मामले सामने आए हैं.
पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक बिहार में संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 7,13,879 हो गयी है जिनमें से 700224 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1,196 मरीज ठीक हुए हैं. इस अवधि में 43 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,424 हो गई है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,230 है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.09 प्रतिशत है.
पांच मई से बिहार में लगाया गया था लॉकडाउन
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच मई से लॉकडाउन लगाया था. अभी की स्थिति को देखते हुए और अधिकारियों के साथ बातचीत पर लॉकडाउन के बढ़ाने और छूट के मामले में फैसला लिया जाएगा. पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था. 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था. लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना मामलों की संख्या कम हुई है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः लाखों रुपये के साथ पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार, थानेदार हुआ फरार
बिहारः चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर फायरिंग, हथियार समेत लाखों के सामान के साथ 6 गिरफ्तार