Bihar Lockdown: बार बालाओं के साथ 'तमंचे पर डिस्को' का वीडियो VIRAL, खुद को RJD नेता बता रहा युवक
वीडियो वायरल होने के बाद रोहतास पुलिस सक्रिय हो गई है. फायरिंग करने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गांव में छापेमारी भी की है. बता दें कि वीडियो रोहतास एसपी आशीष भारती पास पहुंचने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है.
रोहतास: बिहार में लॉकडाउन लागू है. इस अवधि के दौरान शादी-विवाह में बैंड-बाजा और डीजे बजाने पर रोक है. शादियों में केवल 20 लोगों के शामिल होने की अधिसीमा है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. सूबे में लगातार शादियों के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला प्रदेश के रोहतास जिले का है, जहां लॉकडाउन के बीच तमंचे पर डिस्को का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
खुद को आरजेडी नेता बता रहा युवक
बता दें कि खुद को छात्र आरजेडी का नेता बताने वाले युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ऑर्केस्ट्रा के दौरान फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरसअल, पूरा मामला जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के धारूपुर गांव का है, जहां शनिवार की रात शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान युवक ने जमकर फायरिंग की.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद रोहतास पुलिस सक्रिय हो गई है. फायरिंग करने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गांव में छापेमारी भी की है. बता दें कि वीडियो रोहतास एसपी आशीष भारती पास पहुंचने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. पुलिस जिस व्यक्ति के घर में शादी थी, उससे भी पूछताछ कर रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार नर्तकियों के बीच युवक फायरिंग कर रहा है. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें -
Maharani Web Series: 'महारानी' के राबड़ी कनेक्शन से खफा हैं रोहिणी अचार्या, ट्वीट कर कही ये बात
'साइकिल गर्ल' ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत, 10 दिनों पहले चाचा को दी थी मुखाग्नि