आरा: बिहार में लॉकडाउन का आज पहला दिन था. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नीतीश सरकार ने कल ही 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान सुबह 11 बजे के बाद बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इसी क्रम में बुधवार को लॉकडाउन के पहले ही दिन प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतरे और नियमों का पालन कराते दिखे. हालांकि, इस दौरान उन्हें जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ा. 


पुलिस पर किया हमला


बिहार के आरा जिले में बुधवार को लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार की है, जहां की पुलिस जीप से गश्ती करते हुए लोगों से घर जाने की अपील कर रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दो लोगों की डंडे से पिटाई कर दी, जिसे देखकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और बांस-बल्ली और डंडे से अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया.


पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक लोगों ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी, जिसको लेकर गांव में अफरातफरी मच गई. किसी तरह पुलिसकर्मी भीड़ से निकले और जान बचाकर भागे. अब इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


एसपी ने कही कार्रवाई की बात


इस संबंध में जब भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह कानूनन जुर्म है. वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


जेल से बाहर आते ही राजनीति में एक्टिव हुए लालू यादव, RJD विधायकों के साथ करेंगे वर्चुअल मीटिंग


कांग्रेस नेता का CM नीतीश से सवाल- तीन करोड़ रुपये ले लें, लेकिन खर्च कहां करेंगे ये बताएं?