Bihar Lockdown: बेवजह बाहर घूम रहे युवकों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, घर में रहने की दी चेतावनी
रोज की तरह गुरुवार को भी लॉकडाउन का अनुपालन कराने को पुलिस सड़क पर उतरी. इस दौरान जिले के बैरगनिया में पुलिस ने छह युवकों को बेवजह घर से बाहर घूमते पाया. ऐसे में पुलिस ने उन्हें दंडित किया और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में अबतक 8159 लोग संक्रमित हो चुके है. फिलहाल 1079 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया गया है. बावजूद इसके लोग बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं.
ऐसे में रोज की तरह गुरुवार को भी लॉकडाउन का अनुपालन कराने को पुलिस सड़क पर उतरी. इस दौरान जिले के बैरगनिया में पुलिस ने छह युवकों को बेवजह घर से बाहर घूमते पाया. ऐसे में पुलिस ने उन्हें दंडित किया और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी.
पुलिस ने युवकों को सिखाया सबक
दरसअल, बैरगनिया नगर पंचायत क्षेत्र में सुबह के 11 बजे के बाद भी कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोल कर रखते हैं. दुकानों को वे पुलिस को आता देख कर बंद करते हैं. पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी कि कुछ दुकानदार समय पर दुकानें बंद नहीं करते, वे मौके पर पहुंची और कड़े शब्दों में दुकानदारों को चेतावनी दी. इस दौरान उन्हें छह लड़के बेवजह सड़क पर घूमते दिखे, जिनपर उन्होंने लाठियां चटकाईं.
इस कार्रवाई से बिना काम के सड़क पर घूमने वाले युवकों में खौफ पैदा हो गया है. गौरतलब है कि बैरगनिया प्रखंड में फिलहाल 19 संक्रमित व्यक्ति हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना की तीसरी लहर से पहले सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को किया आगाह, कहा- जल्द करें यह काम
बिहार: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था जिला परिषद सदस्य का बेटा, ईओयू की टीम ने दबोचा