Bihar Lockdown: बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, दुकानों को किया सील
कार्रवाई के संबंध में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि 15 मई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू है. गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए वे सड़कों पर उतरे हैं. बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में लॉकडाउन का पालन को लेकर पुलिस काफी सख्ती बरत रही है. पुलिस शहर में बिना किसी काम के सड़कों पर घूम रहे लोगों पर लाठियां चटका रही है. वहीं, बाइक जब्त कर चालान काटने के साथ-साथ युवाओं को उठक-बैठक भी करा रही है. एसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर नियमों का सख्ती से पालन कराने में जुटी हुइ है.
दो दुकानों को किया सील
दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चेन को तोड़न के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस अब उनसे सख्ती से निपट रही है. इसी क्रम में सोमवार को जिले के काको मुख्य बाजार में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर दुकान खोलने वाले दुकानदारों को एसडीएम ने फटकार लगाई और जुर्माना वसूलने के साथ ही दो दुकानों को सील कर दिया. जिन दुकानों को सील किया गया मोबाइल एक्सेसरीज और फोटो स्टेट की दुकानें शामिल हैं.
बेवजह घूमने वालों पर की जाएग सख्त कार्रवाई
बता दें कि एसडीएम निखिल धनराज के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने सोमवार को दल बल के साथ मुख्य बाजार का जायजा लिया और अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे लोगों को जमकर डांट लगाई. इधर, कार्रवाई के संबंध में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि 15 मई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू है. गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए वे सड़कों पर उतरे हैं. बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहारः गंगा में बह रहे अधजले शवों पर विपक्ष ने उठाया सवाल, बक्सर DM बोले- यूपी से आ रहीं लाशें
पटनाः लालू के ‘लाल’ घूम रहे अस्पताल, PMCH में निरीक्षण के बाद कहा- सरकार डर से नहीं निकल रही