मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मेदन सिरसीया पंचायत का है, जहां शादी समारोह में आयोजित ऑर्केस्ट्रा में बार बालाओं के साथ पहले नाचने को लेकर रिश्तेदारों में विवाद हो गया. इस विवाद में रिश्तेदारों ने आपस में जमकर मारपीट की, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया. घटना बुधवार देर रात की है.
संबंधियों के बीच हो गई मारपीट
बता दें कि मृतक की पहचान बरहरवा महानंद पंचायत निवासी गणेश राम के रूप में की गई है, जो अपने साले की शादी में मेदन सिरसीया गए थे. शादी की रस्मों के दौरान बार बालाओं का डांस हो रहा था. इस दौरान आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर शादी में आए संबंधियों के बीच मारपीट हो गई. संबंधियों ने गणेश राम की जमकर पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई.
केवल 20 लोगों को शामिल होने की है अनुमति
थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि कोरोना से बचाव के लिए पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू है, शादी-विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्यों में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है. वहीं, डीजे बजाने पर भी रोक लगाया गया है. इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें -
वेंटिलेर नहीं मिलने से JDU विधायक की पत्नी की मौत, राबड़ी देवी बोलीं- 'भाजपाई' नीतीश कुमार शर्म करो
बिहार: दो करोड़ लेने के बाद भी MLA और MLC के पास बचा है इतना फंड, CM नीतीश के मंत्री ने दी जानकारी