तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- 'सर' जग जाइए, हमारे सुझावों पर अमल करिए
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, "सर, जो आग्रह आप आज कर रहे है वह मैं नेता प्रतिपक्ष और एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर प्रदेशवासियों से दो हफ़्ते पहले कर चुका हूं."
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने बुधवार को ट्वीट कर राज्य की जनता से शादी-विवाह जैसे खुशनुमा आयोजनों को कुछ दिनों के लिए टाल देने की अपील की है. नीतीश कुमार का ये ट्वीट करना था कि तेजस्वी यादव ने तुरंत उनपर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि जो अपील मुख्यमंत्री के नाते आज उन्होंने (नीतीश कुमार) की है, बतौर नेता प्रतिपक्ष उन्होंने जनता से पहले ही कर दी है. ऐसे में उन्हें अब नींद से जगकर विपक्ष के सुझावों पर अमल करना चाहिए.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बात
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, " सर, जो आग्रह आप आज कर रहे है वह मैं नेता प्रतिपक्ष और एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर प्रदेशवासियों से दो हफ़्ते पहले कर चुका हूं. अब तो सुषुप्त और स्वप्न अवस्था से बाहर निकल आप जागृत अवस्था में आइए. 3 सप्ताह पूर्व हमने सर्वदलीय बैठक में 30 सुझाव दिए थे. कृपया उन पर अमल किया जाए."
बता दें कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को जनता से अपील करते हुए ट्वीट कर कहा था, " कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा." उनके इसी ट्वीट पर तेजस्वी ने उन्हें नींद से जगकर काम करने की नसीहत दी है.
गौरतलब है कि बिहार में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के संबंध में जो आदेश जारी किए गए हैं, उसके अनुसार राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. हालांकि फायर ब्रिगेड, दूर संचार, स्वास्थ्य सेवा, पुलिस विभाग के कार्य होते रहेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हर गतिविधियां सामान्य रूप से हो सकेंगी. धार्मिक स्थान बंद रखे जाएंगे. हालांकि, शादियां हो सकेंगी, लेकिन 50 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति रहेगी. इसके लिए शादी के तीन दिन पहले अपने थाने को सूचना देनी होगी.
यह भी पढ़ें -
Bihar Lockdown: नीतीश कुमार की बिहारवासियों से अपील- टाल दें शादी-विवाह जैसे खुशी के आयोजन
पटनाः लालू यादव की बेटी ने पिता के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- पापा ने मानवता का पाठ पढ़ाया