पटना: बिहार में कोरोना के बेकाबू हो रहे हालात को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. इस अवधि के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के साथ प्रशासन को सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. वहीं, अब लॉकडाउन का और सख्ती से अनुपालन कराने के लिए राज्य में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी अनुसार पूरे राज्य में अतिरिक्त पांच कंपनी के फोर्स की तैनाती की गई है. अब राज्य की पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं, कालाबाज़ारी पर नकेल कसने के लिए भी छापेमारी की जा रही है. इस बाबत आर्थिक अपराध इकाई की ओर से टीम का गठन किया गया है. टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.
एडीजी पुलिस मुख्यालय ने कही ये बात
अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के संबंध में एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 5 मई से 15 मई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है और इसके लिए विस्तृत रूप से दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को कई निर्देश दिये गए हैं. अब निर्देशों का पालन कराने के लिए उन्हें अतिरिक्त बल भी प्रदान किया गया है.
एडीजी ने बताया कि पटना में नॉर्मल पुलिस बल के अलावा पांच अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है. उसी प्रकार से अन्य जिलों में भी अतिरिक्त बल को भेजा गया है. साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई है कि उनके ऑफिस कार्य में भी जो पुलिस कर्मी तैनात हैं, उनकी समीक्षा कर उतने ही कर्मी रखें, जितने की आवश्यकता हो. बाकी को क्षेत्र में तैनात करें.
एडीजी की मानें तो अतिरिक्त बल को भीड़-भाड़ वाले जगहों पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. वैसी जगहों पर लोग गाइडलाइंस का पालन करें, ये देखना उनका काम है. एडीजी ने कहा, "कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जितनी भी कार्रवाई करनी पड़ेगी, हम करेंगे. लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी."
यह भी पढ़ें -
Bihar Lockdown: घबराएं नहीं! सबको मिलेगा रोजगार; CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश
सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- बेल के नाम पर बीमारी का बहाना, अब करेंगे वर्चुअल मीटिंग