Bihar Lockdown: मुजफ्फरपुर की सड़कों पर लग रहा जाम, बेवजह बाहर निकलने वालों ने बढ़ाई परेशानी
नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को दंडित किया जा है.
मुजफ्फरपुर: बिहार में लागू लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरपुर जिले से बुधवार को जो तस्वीर सामने आई है, वो डराने वाली है. जिले में लॉकडाउन लागू है, इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. सुबह 10 बजे के पहले ही सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों ने प्रशासन की परेशानी और बढ़ा दी है. ऐसे में इनलोगों से निपटने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है.
नगर डीएसपी ने कही ये बात
इस संबंध में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को दंडित किया जा है. साथ ही उनसे फाइन भी वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, ऐसे में प्रशासन अपने स्तर से नियमों का पालन कराने में जुटा हुआ है.
कोरोना संक्रमण को न्योता दे रहे लोग
बता दें कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का सकारात्मक असर दिख रहा है. रोजाना राज्य में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. वहीं, कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में भी गिरावट आई है. लेकिन लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें
तेजस्वी यादव के बिहार आने की अनुमति मांगने से चढ़ा सियासी पारा, सरकार और विपक्ष आए आमने-सामने