सीतामढ़ी: बिहार में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त रुख अख्तियार कर रहा है. इसी सख्ती से परेशान लोग अब प्रशासनिक टीम पर हमला बोलने लगे हैं. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है, जहां एसपी द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गठित पैंथर मोबाइल टीम की कार्यशैली से तंग आकर लोगों ने रविवार को उनपर हमला बोल दिया. घटना सुप्पी प्रखंड के विशनपुर गांव की है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. 


लोगों में कई दिनों से थी नाराजगी


दरअसल, लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर पैंथर मोबाइल टीम में शामिल पुलिसकर्मी सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को अजीबों-गरीब सजा देते थे. किसी को मुर्गा बना देते थे, तो किसी को जमीन पर लेटकर रेंगने को कहते थे. डंडे से पिटाई करने के साथ ही गाली भी देते थे. पुलिस के इस रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. ऐसे में रविवार को विशनपुर गांव के पास जैसे ही टाइगर मोबाइल की टीम दिखी, लोगों ने हमला बोल दिया. 


लोगों से बचने के लिए टाइगर मोबाइल की टीम भागी, लेकिन लोगों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया और बंधक बना लिया. इधर, जब इस बात की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के कब्जे से उन्हें मुक्त कराया. 


हर तरफ हो रही है आलोचना


बता दें कि टाइगर मोबाइल की टीम द्वारा लोगों को सजा देने का वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर वीडियो में टीम की क्रूरता झलक रही है, जिसकी लोग खूब आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर कोई गलती करता है, तो पुलिस को आर्थिक दंड लगाना चाहिए, लेकिन पुलिस सरेआम लोगों की इज्जत से खेल रही है, जो किसी भी हालात में न्यायोचित नहीं है.


यह भी पढ़ें - 



बिहार के इस गांव में कोरोना टेस्ट नहीं कराते लोग, 15 दिनों में 10 मौतों के बाद भी नहीं खुल रहीं आंखें


बिहार: गया के पटवा टोली में 24 घंटे काम कर रहे कारीगर, 20 दिनों में 3 गुना बढ़ी कफन की मांग