Bihar Lockdown: बिहार में एक जून के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन! CMG की बैठक में आज फैसला
अधिकारियों के साथ बातचीत पर निर्णय लिए जाएंगे. पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था. वहीं 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था. लॉकडाउन के बाद कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है.
![Bihar Lockdown: बिहार में एक जून के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन! CMG की बैठक में आज फैसला bihar lockdown will lockdown increases in bihar after one june Decision in CMG meeting today ann Bihar Lockdown: बिहार में एक जून के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन! CMG की बैठक में आज फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/c8bb1d2007305a1c74cd592bb329fca0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में एक जून तक लॉकडाउन लगाया गया है. अब दो जून से किन शर्तों के साथ किन-किन क्षेत्रों में छूट दी जाएगी इसपर आज फैसला होगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज क्राइससिस मैनेजमेंट ग्रुप की 11.30 बजे से बैठक होने वाली है. इसमें अधिकारी कोरोना को देखते हुए निर्णय लेंगे.
बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच मई से लॉकडाउन लगाया था जिसका असर साफ दिख रहा है. सूत्रों के हवाले से एबीपी को जो जानकारी मिली है उसमें सरकार और आगे एक सप्ताह तक लॉकडाउन रखने वाली है. यह लगभग तय हो चुका है. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बातचीत के बाद इसकी घोषणा का जाएगी. वहीं यह भी बताया जाएगा कि इस बार के लॉकडाउन में क्या कुछ छूट दिए जाएंगे.
कोरोना को देखते हुए आज जिलों की समीक्षा की जाएगी. इस दौरान कुछ रिपोर्ट भी देखे जाएंगे. अधिकारियों के साथ बातचीत पर निर्णय लिए जाएंगे. पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था. वहीं 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था. बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुई है.
अभी चार घंटे ही खुल रही हैं जरूरी सामान की दुकानें
बिहार में लॉकडाउन के पहले हर दिन दस हजार से ऊपर मरीज मिल रहे थे. बिहार में कोरोना की स्थिति गंभीर होता देख तुरंत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया. इसके बाद हर दिन मरीजों की संख्या में कमी आई. अभी जरूरत के सामान की दुकानों को चार घंटा ही खोला जा रहा है. वहीं अब आज क्या कुछ बदलाव होने वाला है यह क्राइससिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद साफ होगा.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बक्सर में संपत्ति विवाद में की थी भाई की हत्या, एक आरोपित की गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)