बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवती महिला पुलिस के साथ मारपीट करती हुए नजर आ रही है. वहीं, एक महिला बीच बचाव करती दिख रही है. दरअसल, पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां गुरुवार को लॉकडाउन के दौरान शाम के करीब चार बजे युवती सड़क पर घूम रही थी. वहीं, उसके साथ एक और महिला भी थी. 


रोकने पर पुलिस के साथ की मारपीट


लॉकडाउन के दौरान दो लोगों को रोड पर घूमता देख ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस ने उन्हें रोका और बाहर निकलने के संबंध में पूछताछ की. इस बात पर युवती भड़क गई और महिला पुलिस जवानों के साथ मारपीट करने लगी. युवती की बदसलूकी से नाराज महिला पुलिसकर्मियों ने भी लाठियां चटकाई और युवती को थाने ले जाने लगीं. हालांकि, साथ रही महिला के बीच बचाव के बाद पुलिस ने युवती को छोड़ दिया. साथ ही दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत दी. 


11 बजे के बाद बाहर निकलने की नहीं है अनुमति


मालूम हो कि कोरोना से बचाव के लिए पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू है. सुबह 11 बजे के बाद किसी को भी बेवजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. इस नियम का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्ती बरत रहा है. फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है. लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में पुलिस भी उनसे सख्ती से निपट रही है.


यह भी पढ़ें - 


सामुदायिक रसोई पहुंच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने खाना खाया, कहा- जरूरतमंदों के लिए लाइफ लाइन


केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बोले- सितम्बर-अक्टूबर से शुरू हो जाएगा बच्चों के टीकाकरण का अभियान