Bihar Lok Sabha Elections 2024 Voting Highlights: बिहार में पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, मुजफ्फरपुर में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting Highlights: बिहार में पांचवे चरण के चुनाव में कई दिग्गज अपना भाग्य अजमा रहे हैं. वहीं, सभी पांच सीटों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया.
LIVE
Background
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में सोमवार (20 मई) को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत पांच सीटों पर वोटिंग होगी. इन पांच सीटों में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल है. कुल 95.11 लाख मतदाता 80 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य तय करेंगे. इस चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम मधुबनी संसदीय क्षेत्र में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.
सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर से 14-14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए कुल 9436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय दलों से 15 प्रत्याशी हैं, जबकि 35 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 5वें चरण में एनडीए की ओर से बीजेपी के तीन, एलजेपी के एक और जेडीयू के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी से चार और कांग्रेस के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं बसपा इन सभी पांच सीटों पर लड़ रही है.
किसी सीट से कौन उम्मीदवार?
सीतामढ़ी- जेडीयू से देवेश चंद्र ठाकुर के सामने आरजेडी के पूर्व सांसद अर्जुन राय मैदान में हैं.
मधुबनी- बीजेपी ने सांसद अशोक यादव को मैदान में उतारा है, जबकि उनके मुकाबले में आरजेडी से पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी उम्मीदवार हैं.
मुजफ्फरपुर- बीजेपी प्रत्याशी राज भूषण निषाद और कांग्रेस के टिकट पर उतरे पूर्व बीजेपी सांसद अजय निषाद के बीच मुकाबला है.
सारण- इस सीट से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है.
हाजीपुर- आरजेडी के शिवचंद्र राम का लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुकाबला है.
मतदान को लेकर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतदान को लेकर हर लोकसभा सीट पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इन सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है.
(इनपुट: आईएएनएस से भी)
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पांचवे चरण में मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग
बिहार में पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. अब तक का कुल मतदान प्रतिशत जारी हो गया है.
- सीतामढ़ी- 57.55
- मधुबनी- 52.20
- मुजफ्फरपुर- 58.10
- सारण- 54.50
- हाजीपुर- 56.84
- औसत कुल मतदान प्रतिशत- 55.85
Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार में पांच बजे तक कितनी वोटिंग?
बिहार की पांच सीटों पर चल रहे मतदान का पांच बजे तक प्रतिशत जारी हो गया है.
- सीतामढ़ी-53.13 प्रतिशत
- मधुबनी- 49.01 प्रतिशत
- मुजफ्फरपुर- 55.30 प्रतिशत
- सारण- 50.46 प्रतिशत
- हाजीपुर-53.81 प्रतिशत
- कुल औसत- 52.35 प्रतिशत
Bihar Lok Sabha Elections 2024: राजीव प्रताप रूडी ने RJD पर लगाया गंभीर आरोप
लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद सारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हार की स्थिति में, राजद कार्यकर्ता मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि लालू यादव की हिंसा का लोग उचित जवाब देंगे.
#WATCH | Bihar: After casting his vote for the Lok Sabha Polls, BJP candidate from Saran Lok Sabha seat Rajiv Pratap Rudy says, "... In the case of defeat, RJD workers are threatening the voters... I hope people will give a befitting reply to the violence of Lalu Yadav..." https://t.co/yo1IYFf9O6 pic.twitter.com/SxKj6mGjLw
— ANI (@ANI) May 20, 2024
Bihar Lok Sabha Elections 2024 Live: बिहार तीन बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग कहां?
बिहार की पांच सीटों पर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आया.
- सीतामढ़ी- 55.19 प्रतिशत
- मधुबनी- 43.77 प्रतिशत
- मुजफ्फरपुर- 49.99 प्रतिशत
- सारण- 43.13 प्रतिशत
- हाजीपुर 44.59 प्रतिशत
- औसत- 45.33 प्रतिशत
Lok Sabha Chunav 2024 Live: हाजीपुर में बैलगाड़ी से वोट डालने पहुंचे मतदाता
लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. बिहार के हाजीपुर में खास नाजारा देखने को मिला. हाजीपुर के करण पुरा मतदान केंद्र पर लोग बैलगाड़ी से वोट डालने मतदाता पहुंचे.
बिहार: हाजीपुर के करण पुरा मतदान केंद्र पर बैलगाड़ी से वोट डालने पहुंचे मतदाता। pic.twitter.com/dwN9tS1JlX
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 20, 2024