Bihar Lok Sabha Elections 2024 Voting Highlights: बिहार में पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, मुजफ्फरपुर में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting Highlights: बिहार में पांचवे चरण के चुनाव में कई दिग्गज अपना भाग्य अजमा रहे हैं. वहीं, सभी पांच सीटों पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 20 May 2024 07:17 PM
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पांचवे चरण में मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार में पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. अब तक का कुल मतदान प्रतिशत जारी हो गया है.



  • सीतामढ़ी- 57.55

  • मधुबनी- 52.20

  • मुजफ्फरपुर- 58.10

  • सारण- 54.50

  • हाजीपुर- 56.84

  • औसत कुल मतदान प्रतिशत- 55.85

Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार में पांच बजे तक कितनी वोटिंग?

बिहार की पांच सीटों पर चल रहे मतदान का पांच बजे तक प्रतिशत जारी हो गया है.



  • सीतामढ़ी-53.13 प्रतिशत

  • मधुबनी- 49.01 प्रतिशत 

  • मुजफ्फरपुर- 55.30 प्रतिशत 

  • सारण- 50.46 प्रतिशत 

  • हाजीपुर-53.81 प्रतिशत 

  • कुल औसत- 52.35 प्रतिशत 

Bihar Lok Sabha Elections 2024: राजीव प्रताप रूडी ने RJD पर लगाया गंभीर आरोप

लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद सारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हार की स्थिति में, राजद कार्यकर्ता मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि लालू यादव की हिंसा का लोग उचित जवाब देंगे.





Bihar Lok Sabha Elections 2024 Live: बिहार तीन बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग कहां?

बिहार की पांच सीटों पर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आया.



  • सीतामढ़ी- 55.19 प्रतिशत 

  • मधुबनी- 43.77 प्रतिशत 

  • मुजफ्फरपुर- 49.99 प्रतिशत 

  • सारण- 43.13 प्रतिशत 

  • हाजीपुर 44.59 प्रतिशत 

  • औसत- 45.33 प्रतिशत 

Lok Sabha Chunav 2024 Live: हाजीपुर में बैलगाड़ी से वोट डालने पहुंचे मतदाता

लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. बिहार के हाजीपुर में खास नाजारा देखने को मिला. हाजीपुर के करण पुरा मतदान केंद्र पर लोग बैलगाड़ी से वोट डालने मतदाता पहुंचे.





Bihar Election 2024: मुजफ्फरपुर में 100 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट

लोकतंत्र के महापर्व में 100 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. मुजफ्फरपुर सदर के मतदान केन्द्र संख्या 135 पर जलेश्वर नाथ मल्लिक नाम के बुजुर्ग मतदाता की मांग पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर पदाधिकारी के सहयोग से उनके मतदान केंद्र पर उनका वोट दिलवाया.

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Live: बिहार में एक बजे तक 34.62 फीसद वोटिंग

बिहार में एक बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आ गया है. सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 37.80 फीसद वोटिंग हुई है. सीतामढ़ी में 35.01, मधुबनी में 33.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. बात करें रोहिणी आचार्य की सीट सारण की तो 33.67 फीसद वोटिंग हुई है. वहीं चिराग पासवान की हाजीपुर सीट पर एक बजे तक 33.10 फीसद वोटिंग हुई है. एक बजे तक सभी पांच सीटों पर कुल 34.62 फीसद मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: विधायक सुधांशु शेखर और समीर महासेठ ने डाले वोट

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के हरलाखी विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 71 पर हाईस्कूल उत्तरा में स्थानीय जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने वोट दिया है. उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. उधर समीर महासेठ ने भी मधुबनी लोकसभा में बूथ संख्या 37 पर वोट दिया है.

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: सम्राट चौधरी बोले- बिहार में अच्छी हो रही है वोटिंग

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सम्राट ने कहा कि बिहार में बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है. बिहार की जनता इसी तरह नरेंद्र मोदी को सपोर्ट करती रहे.

Lok Sabha Eelctions 2024 Live Updates: मुजफ्फरपुर में एनडीए प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने डाला वोट

एनडीए प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने मुजफ्फरपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला बोला. कहा कि अजय निषाद अनुकंपा पर सांसद बने. अजय निषाद ने सिर्फ लूटा है. 2 टर्म में अपना पेट्रोल पंप और गैस रिफिलिंग पॉइंट बनाया है. 30 साल में अजय निषाद मुजफ्फरपुर का वोटर कार्ड नहीं बना पाए वो मुजफ्फरपुर में विकास क्या करेंगे?

Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार में 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत वोटिंग

बिहार में पांच सीटों पर 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सीतामढ़ी में 22.70, मधुबनी में 22.37, मुजफ्फरपुर में 22.45, सारण में 20.75 और हाजीपुर में 17.36 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इन पांच सीटों में सबसे अधिक सारण में मतदान हुआ है. सारण से रोहिणी आचार्य और रूडी में टक्कर है.

Lok Sabha Elections 2024 Live: रोड नहीं तो वोट नहीं, जाले में लोग नाराज

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के जाले विधानसभा के जाले प्रखंड की बूथ संख्या 116 पर बेलवाड़ा गांव में और सिंघवारा के चमनपुर में केंद्र संख्या 75 पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. बताया जा रहा है कि लोग सड़क नहीं बनने से नाराज हैं.

Bihar Lok Sabha Elections 2024: सीतामढ़ी में 93 साल के वृद्ध ने डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार में 9 बजे तक 8.86 प्रतिशत वोटिंग

बिहार में पांच सीटों पर 9 बजे तक 8.86 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सीतामढ़ी में 9.49, मधुबनी में 9.11, मुजफ्फरपुर में 9.33, सारण में 9 और हाजीपुर में 7.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024: जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने डाले वोट

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: नित्यानंद राय ने की लोगों से वोट देने की अपील

Bihar Lok Sabha Elections Chunav 2024: सारण से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य क्या बोलीं?

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: मधुबनी में बारिश के बीच लोग दे रहे वोट

मधुबनी में हल्की बारिश हो रही है. बारिश के बीच मधुबनी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा में वोटिंग जारी है. बारिश से बचने के लिए प्रशासन ने तिरपाल का इंतजाम किया है. मतदाताओं में बूथों पर उत्साह दिख रहा है.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: सीतामढ़ी में लाइन में लगकर अपनी बारी की इंतजार कर रहे लोग

पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में आज सीतामढ़ी में भी वोटिंग हो रही है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 47 हजार 992 है. मुख्य रूप से आरजेडी और जेडीयू के बीच टक्कर है. एक तरफ जेडीयू के प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर हैं तो दूसरी ओर आरजेडी प्रत्याशी अर्जुन राय हैं. सीतामढ़ी में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खास कर महिलाएं सुबह से ही वोट देने के लिए कतार में खड़ी हैं. अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.

Lok Sabha Chunav 2024 Live: मधुबनी में समीर कुमार महासेठ डालेंगे वोट

स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ आज सोमवार (20 मई) को मधुबनी में मतदान करेंगे. अपने घर के पास मधुबनी नगरपालिका स्कूल में समीर महासेठ करीब 11 बजे वोट डालेंगे.

Lok Sabha Chunav 2024: मधुबनी में महिला वोटर्स में दिख रहा उत्साह

मधुबनी लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. कई बूथों पर वोट देने के लिए लंबी कतार लगी है. महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा है. यह तस्वीर मधुबनी के पुरानी चट्टी वार्ड नंबर 06 स्थित मतदान केंद्र की है.


Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: मुजफ्फरपुर में बूथ नंबर 54 पर पति-पत्नी ने डाले वोट

मुजफ्फरपुर में वोटिंग शुरू हो गई है. लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर के आदर्श केंद्र प्रभात तारा स्कूल में बूथ नंबर 54 पर वोटिंग की यह तस्वीर है. सुबह-सुबह इस बूथ पर सबसे पहले इस दंपती ने वोट डाला है. इस आदर्श केंद्र पर बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर दोनों ने फोटो ली और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.


Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: बिहार में पांच सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार में पांचवें चरण के तहत पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है. मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, हाजीपुर और सारण में वोटिंग सात बजे से शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं.

Lok Sabha Chunav 2024: मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट को समझिए

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए कुढ़नी, गायघाट, बोचहां, नगर, सकरा और औराई विधानसभा को मिलाकर मतदान होगा. मुजफ्फरपुर लोकसभा में कुल मतदान केंद्र 1869 है. मतदाताओं की संख्या 18 लाख 58 हजार 538 है. पुरुष मतदाता 9 लाख 80 हजार 599 हैं तो महिला वोटर्स की संख्या 8 लाख 77 हजार 887 है. थर्ड जेंडर वाले 52 मतदाता हैं. निर्वाचकों की संख्या 3007 है तो मतदान केंद्र की संख्या 626 है.

Lok Sabha Chunav 2024 Live: चिराग पासवान की किस्मत दांव पर

जमुई से सांसद चिराग पासवान इस बार हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट को लेकर चाचा पशुपति पारस के साथ खूब तनातनी हुई थी. इस सीट को किसी हाल में चिराग नहीं छोड़ना चाहते थे. अब वह इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि हाजीपुर की जनता उन्हें कितना पसंद करती है. उनकी किस्मत दांव पर है.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: छपरा में मतदान केंद्र पर शुरू हुई मॉक पोलिंग

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: सात बजे से शुरू होगी सभी केंद्रों पर वोटिंग

वोटिंग को लेकर प्रशासन अलर्ट है. सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. सभी बूथों पर सुबह सात बजे से वोटिंग होगी. शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इस चरण में 9436 बूथ पर वोट डाले जाएंगे. इनमें से 4699 बूथों पर सीधे भारत निर्वाचन आयोग नजर रखेगा.

Lok Sabha Chunav 2024 Live: सारण सीट पर होगा जबरदस्त मुकाबला

पांचवें चरण की पांच सीटों में सबसे अधिक मुकाबला सारण में देखने को मिल सकता है. यहां से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं. बेटी के लिए लालू ने कई दिनों तक छपरा में कैंप किया. लोगों से वोट मांगे थे. रोहिणी का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में सोमवार (20 मई) को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत पांच सीटों पर वोटिंग होगी. इन पांच सीटों में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल है. कुल 95.11 लाख मतदाता 80 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य तय करेंगे. इस चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम मधुबनी संसदीय क्षेत्र में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.


सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर से 14-14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए कुल 9436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय दलों से 15 प्रत्याशी हैं, जबकि 35 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 5वें चरण में एनडीए की ओर से बीजेपी के तीन, एलजेपी के एक और जेडीयू के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी से चार और कांग्रेस के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं बसपा इन सभी पांच सीटों पर लड़ रही है.


किसी सीट से कौन उम्मीदवार?


सीतामढ़ी- जेडीयू से देवेश चंद्र ठाकुर के सामने आरजेडी के पूर्व सांसद अर्जुन राय मैदान में हैं.


मधुबनी- बीजेपी ने सांसद अशोक यादव को मैदान में उतारा है, जबकि उनके मुकाबले में आरजेडी से पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी उम्मीदवार हैं.


मुजफ्फरपुर- बीजेपी प्रत्याशी राज भूषण निषाद और कांग्रेस के टिकट पर उतरे पूर्व बीजेपी सांसद अजय निषाद के बीच मुकाबला है.


सारण- इस सीट से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है.


हाजीपुर- आरजेडी के शिवचंद्र राम का लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुकाबला है.


मतदान को लेकर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


मतदान को लेकर हर लोकसभा सीट पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इन सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है.


(इनपुट: आईएएनएस से भी)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.