बिहार में तीसरे चरण के मतदान का पहला आंकड़ा जारी, चिराग पासवान की पार्टी वाली सीट पर कितनी वोटिंग हुई?
Lok Sabha Elections Phase 3: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर वोटिंग का पहला आंकड़ा आ गया है, जानें कहां कम कहां ज्यादा हुई वोटिंग?
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण जारी है. इनमें अररिया, झंझारपुर, खगड़िया, मधेपुरा और सुपौल की सीटें शामिल हैं. सुबह 9 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत पर अगर नजर डालें तो अररिया में 10.97 प्रतिशत, झंझारपुर में 8.55 प्रतिशत, खगड़िया में 10.41 प्रतिशत , मधेपुरा में 10.71 प्रतिशत और सुपौल में 11.41 फीसद मतदान हुआ है.
मतदान प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो अभी तक सबसे अधिक मतदान सुपौल में 11.41 फीसद हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान झंझारपुर में 8.55 प्रतिशत हुआ है. तीसरे चरण के चुनाव में कुल 98.60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. वोटर आईडी और अन्य साक्षय से वोटर्स का मिलान करके ही उन्हें अंदर वोट करने के लिए भेजा जा रहा है.
सुपौल सीट पर मतदान प्रतिशत
सुपौल में अब तक सबसे ज्यादा 11.41 फीसद मतदान हुआ है. यहां दिलेश्वर कामत का मुकाबला आरजेडी के सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल से है. दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
अररिया सीट पर मतदान प्रतिशत
सीमांचल की अररिया लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.97 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस सीट पर बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह का मुकाबला आरजेडी के पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम से है. यहां एआईएमआईएम ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है.
मधेपुरा सीट पर मतदान प्रतिशत
मधेपुरा में अब तक 10.71 प्रतिशत हुआ है. यहां जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव का मुकाबला आरजेडी के डॉ. कुमार चंद्रदीप से है.
खगड़िया सीट पर मतदान प्रतिशत
खगड़िया में अब तक 10.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां सीपीएम और एलजेपी (रामविलास) के बीच मुख्य मुकाबला है. यहां एनडीए की ओर से एलजेपी (रामविलास) के राजेश वर्मा का मुकाबला सीपीएम ने संजय कुमार कुशवाहा से होगा. यहां एलजेपी (रामविलास) ने राजेश वर्मा पर भरोसा जताया है. चिराग पासवान को अपनी पांचो सीट पर जीत का पूरा भरोसा है, ये उनके भी इम्तेहान की घड़ी है.
झंझारपुर सीट पर मतदान प्रतिशत
झंझारपुर में अब तक सबसे कम 8.55 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां जेडीयू रामप्रीत मंडल का सामना वीआईपी कैंडिडेट सुमन कुमार महासेठ से है.