Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6 Live highlights: बिहार में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, वोटिंग में पश्चिम चंपारण रहा सबसे अव्वल

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6 highlights: बिहार में आठ सीटों के लिए हो रहे मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान छिटपुट घटना भी हुई, लेकिन सभी जगह प्रशासन मुस्तैद रहा.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 25 May 2024 08:48 PM
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6 Live: बिहार में 55.45 फीसद हुआ मतदान

बिहार में छह बजे तक आठ सीटों पर 55.45 फीसद मतदान हुआ है. 



  • वैशाली- 58.50 प्रतिशत

  • सीवान- 52.50 प्रतिशत

  • वाल्मीकि नगर- 58.25 प्रतिशत

  • पश्चिम चंपारण- 59.25 प्रतिशत

  • पूर्वी चंपारण- 57.30 प्रतिशत

  • शिवहर- 56.30 प्रतिशत

  • गोपालगंज- 50.70 प्रतिशत

  • महाराजगंज- 51.27 प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Chunav 2024: बिहार में पांच बजे तक कितनी वोटिंग?

बिहार में पांच बजे तक आठ सीटों पर 52.24 फीसद मतदान हुआ है. 



  • वैशाली- 56.11 प्रतिशत

  • सीवान- 47.49 प्रतिशत

  • वाल्मीकि नगर- 54.09 प्रतिशत

  • पश्चिम चंपारण- 55.22 प्रतिशत

  • पूर्वी चंपारण- 55.78 प्रतिशत

  • शिवहर- 54.37 प्रतिशत

  • गोपालगंज- 46.77 प्रतिशत

  • महाराजगंज- 49.15 प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Elections Phase 6 Live: वाल्मीकि नगर में भैंस पर बैठकर वोट डालने आया मतदाता

वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में एक मतदाता चर्चा का विषय बन गया है. वाल्मीकि नगर के बूथ संख्या 178 पर मतदाता भैंस पर बैठकर अपना वोट डालने आया. भैंस पर बैठे मतदाता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. वहीं, मतदाता ने कहा कि बढ़ती महंगाई की वजह से पेट्रोल का दाम ज्यादा है. जिससे गाड़ी नहीं चला सकते हैं इसलिए भैंस पर बैठकर अपना वोट डालने आए हैं. इनकी पहचान योग पति प्रखंड के सिसवा बैरागी पंचायत के निमुईया के रहने वाले कुंदन  कुमार और बदन यादव के रूप में हुई है.



Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase बिहार में तीन बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग कहां?

बिहार में तीन बजे तक आठ सीटों पर 45.21 फीसद मतदान हुआ है. 



  • वैशाली- 48.94 प्रतिशत

  • सीवान- 39.81 प्रतिशत

  • वाल्मीकि नगर- 47.49 प्रतिशत

  • पश्चिम चंपारण- 47.31 प्रतिशत

  • पूर्वी चंपारण- 46.71 प्रतिशत

  • शिवहर- 48.19 प्रतिशत

  • गोपालगंज- 41.51 प्रतिशत

  • महाराजगंज- 42.47 प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Elections: बेतिया के बूथ 27 पर हंगामा, बोगस वोटिंग का लगा आरोप

पश्चिम चंपारण लोकसभा के बेतिया में बोगस वोटिंग पर बवाल हो गया. सीमा देवी नाम की महिला वोटर का वोट पहले ही दिया जा चुका था. जब महिला मतदाता वोट देने आई तो उसका वोट पहले ही देने की बात कही गई. इसके बाद महिला के पति ने हंगामा किया. पुलिस प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए महिला के पति को समझाते रहे. पूरा मामला बेतिया शहर के बूथ नंबर 27 का है.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: जीत को लेकर है भरोसा- मुन्ना शुक्ला

वैशाली से राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने कहा कि मैं जनता से आग्रह करता हूं कि वे बेरोजगारी, महंगाई, आरक्षण, खेती-किसानी और 'महागठबंधन' की सरकार बनाने के लिए वोट करें. मुझे अपनी जीत का भरोसा है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: शिवहर के बेलेही गांव में वोट का बहिष्कार

शिवहर लोकसभा के चिरैया प्रखंड के बेलेही गांव में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. 1500 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है. बूथ नंबर 54-55 का मामला है. केंद्र 55 पर 671 मतदाता हैं जिसमें मात्र एक वोट पड़ा है. रोड नहीं तो वोट नहीं मांग को लेकर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live Updates: हिरासत में आरजेडी प्रत्याशी दीपक यादव का कर्मचारी

वाल्मीकि नगर से आरजेडी प्रत्याशी दीपक यादव के कर्मचारी अशोक शुक्ला को हिरासत में लिए जाने की खबर है. रोड पर पैसा बांटने का आरोप है. पटखौली ओपी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अशोक शुक्ला के बारे में कहा जा रहा है कि वह दीपक शुक्ला के चीनी मिल का कर्मचारी है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Live: एक बजे तक बिहार में 36.48 फीसद मतदान हुआ

बिहार में एक बजे तक आठ सीटों पर 36.48 फीसद मतदान हुआ है. वैशाली में सबसे अधिक 40.48 फीसद मतदान हुआ है. एक बजे तक सबसे कम सीवान में 31.59 फीसद वोटिंग हुई है. वाल्मीकि नगर में 36.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. पश्चिम चंपारण में 37.75, पूर्वी चंपारण में 37.57, शिवहर में 38.89, गोपालगंज में 34.65 और महाराजगंज में 34.75 फीसद वोटिंग हुई है. 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत में सबसे पीछे वाल्मीकि नगर था जो अब आगे निकल गया गया है.

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6 Live: गोपालगंज के हथुआ में वोट का बहिष्कार

गोपालगंज में छठे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है. हालांकि हथुआ प्रखंड के चैनपुर में कुछ लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. सड़क नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है.


Bihar Lok Sabha Chunav 2024: वैशाली लोकसभा के छठे चरण में मतदाताओं का दिखा उत्साह

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Live: 11 बजे तक बिहार में 23.67 फीसद वोटिंग

बिहार में 11 बजे तक आठ सीटों पर 23.67 फीसद वोटिंग हुई है. वैशाली में सबसे अधिक 27.98 फीसद मतदान हुआ है. सबसे कम वाल्मीकि नगर में 20.11 प्रतिशत मतदान हुआ है. पश्चिम चंपारण में 23.84, पूर्वी चंपारण में 23.10, शिवहर में 25.77, गोपालगंज में 22.61, सीवान में 22.42 और महाराजगंज में 23.57 फीसद वोटिंग हुई है.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: वैशाली सीट का समीकरण देखें

वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों को मिलाकर यह सीट बनी है. एनडीए की तरफ से वैशाली सीट एलजेपी (रामविलास) के खाते में गई है. चिराग पासवान ने वीणा सिंह पर फिर भरोसा जताया है. वहीं आरजेडी की तरफ से बाहुबली मुन्ना शुक्ला उम्मीदवार हैं. एलजेपी उम्मीदवार राजपूत तो आरजेडी से भूमिहार जाति चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

Bihar Lok Sabha Elections Phase 6: पटना में बने नियंत्रण कक्ष से हो रही निगरानी

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: नरकटियागंज में वोट का बहिष्कार

वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के नरकटियागंज में लोगों ने बूथ नंबर 272 और 273 पर वोट का बहिष्कार किया है. सड़क और पुल नहीं होने से लोग नाराज हैं. गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए कोई सड़क नहीं है. लोगों ने कहा कि बरसात में मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए कोई रास्ता नहीं हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मतदाताओं को मनाने की कोशिश में लगे हैं. 

Bihar Lok Sabha Elections Phase 6 Live: राधा मोहन सिंह बोले- अबकी बार 400 पार तय

बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह ने शहर के धर्मसमाज संस्कृत विद्यालय की बूथ संख्या 128 पर मतदान किया. राधामोहन सिंह ने वोट देने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के भारत को बनाने के लिए निश्चित रूप से मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. अबकी बार 400 पार होना तय है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Live: 9 बजे तक बिहार में 9.66 फीसद वोटिंग

बिहार में पहले दो घंटे में हुई वोटिंग का प्रतिशत जारी हो गया है. सुबह के 9 बजे तक वाल्मीकि नगर में 08.55, पश्चिम चंपारण में 09.35, पूर्वी चंपारण में 08.95, शिवहर में 09.25, वैशाली में 11.95, गोपालगंज में 09.49, सीवान में 10.54 और महाराजगंज में 09.06 फीसद वोटिंग हुई है. कुल 09.66 फीसद मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Elections: सीवान सीट का समीकरण इस बार क्या है?

बाहुबली शहाबुद्दीन के निधन के बाद पहला चुनाव है. जेडीयू, आरजेडी और निर्दलीय के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय लड़ रही हैं. वहीं जेडीयू ने अपनी मौजूदा सांसद का टिकट काटा है. यहां से विजय लक्ष्मी देवी मैदान में हैं. आरजेडी ने पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को उतारा है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Live: शिवहर सीट का समीकरण देखें

पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी जिलों को मिलाकर यह सीट बनी है. शिवहर किसी एक पार्टी का गढ़ नहीं रहा. 2009 से बीजेपी लगातार तीन बार शिवहर से जीती. आनंद मोहन दो बार शिवहर के सांसद बने. इस बार दो महिला उम्मीदवारों के बीच टक्कर है.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: आनंद मोहन ने कहा- 'परिणाम अच्छे होंगे'

शिवहर लोकसभा सीट से जेडीयू ने लवली आनंद को टिकट दिया है. यहां से वो चुनाव लड़ रही हैं. उनके पति आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है. आनंद मोहन ने कहा कि परिणाम बहुत अच्छे होंगे. कोई चुनौती नहीं है.





Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: संजय जायसवाल ने किया मतदान

पश्चिम चंपारण से बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल ने अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति दृढसंकल्पित है कि वह प्रधानमंत्री के रूप में किसे देखना चाहता है. प्रत्येक देश की जनता का महज नारा नहीं है बल्कि विश्वास है कि अबकी बार 400 पार होगा. 





Bihar Lok Sabha Elections Phase 6 Live: आरजेडी प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने डाला वोट

सीवान सीट पर हो रहे चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है. मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. आरजेडी उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी भी मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने अपना वोट डाला है.  

Bihar Lok Sabha Elections Phase 6 Live: सीवान में हिना शहाब ने डाला वोट

दिवंगत बाहुबली और राजनेता मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सीवान में अपना वोट डाला है. वह खुद यहां से निर्दलीय चुनाव भी लड़ रही हैं. यहां से आरजेडी ने अवध बिहारी चौधरी और जेडीयू ने विजय लक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है.





Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: वैशाली लोकसभा सीट को एक नजर में समझें

वैशाली में कुल 1942 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1941 मुख्य मतदान केंद्र हैं जबकि एक सहायक मतदान केंद्र है. मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में 291, कांटी में 325, बरुराज में 315, पारू में 341, साहेबगंज में 322 और वैशाली में 347 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.



  • मतदाता की संख्या - 1869178

  • महिला मतदाता - 882190

  • पुरुष मतदाता - 986919

  • थर्ड जेंडर मतदाता - 69

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: मोतिहारी में किस्मत आजमा रहे 12 प्रत्याशी

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा है. यहां कुल 1743 मतदान केंद्र बने हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 17 लाख 90 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 9 लाख 40 हजार 101 पुरुष और 8 लाख 50 हजार 639 महिला वोटर्स के अलावा 21 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यहां से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 6 Live: पूर्वी चंपारण सीट का समीकरण देखें

2009 से पहले इस सीट का नाम मोतिहारी था. 1989 से बीजेपी के राधामोहन सिंह 6 बार चुनाव जीते. इंडिया गठबंधन में ये सीट वीआईपी के खाते में आई. बीजेपी उम्मीदवार राजपूत तो वीआईपी उम्मीदवार कुशवाहा जाति से हैं. यहां से इंडिया गठबंदन पिछड़ों के वोट के सहारे है.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: पशुपति पारस ने की लोगों से वोट करने की अपील

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "'पहले मतदान फिर जलपान', लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा चुनाव 2024 में आज छठे चरण का मतदान हो रहा है. आप सभी मतदाता भाइयों/बहनों से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र के इस पावन उत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान देकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु अधिक संख्या में मतदान करें."





Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: ये वीवीआईपी वोटर इतने बजे डालेंगे वोट

सीवान से हिना शहाब निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. खबर है कि वह सुबह 8 बजे प्रतापपुर गांव में अपना वोट देंगी. वहीं मोतिहारी में सुबह 9 बजे मोतिहारी शहर के धर्मसमाज संस्कृत स्कूल के बूथ नंबर 128 पर एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह मतदान करेंगे. शिवहर से एनडीए की उम्मीदवार लवली आनंद के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में सुबह 7:30 वोट डालेंगे.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: शिवहर में बूथ संख्या 224 पर दिखी मतदाताओं की भीड़

शिवहर लोकसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 224 पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता छह बजे सुबह से ही अपने मत के प्रयोग के लिए लाइन में लगे हुए हैं. खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.


Bihar Lok Sabha Chunav 2024: 17846 ईवीएम और 19334 वीवीपैट का उपयोग

चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षित तरीके से मतदान कराने की पूरी व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केंद्रों के लिए कुल 17846 ईवीएम और 19334 वीवीपैट का उपयोग किया जा रहा है.

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6 Live: एक नजर में देखें आठ सीटों के लिए वोटर्स की संख्या

कुल मतदाता- 1,49,32,165


पुरुष मतदाता- 78,23,793


महिला मतदाता- 71,07,944


थर्ड जेंडर मतदाता- 428


पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के बीच वाले मतदाता- 2,12,496


20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या- 31,49,316


100 साल से ऊपर के मतदाता- 3014


85 वर्ष से ऊपर के मतदाता- 1,04,873


दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 1,42,568

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6 Live: कई बूथों पर नहीं पहुंचे हैं वोटर्स

बिहार के मोतिहारी से खबर है कि यहां कुछ मतदान केंद्रों पर वोटर काफी कम संख्या में पहुंचे हैं. बताया जाता है कि मोतिहारी सदर के 123 और 124 नंबर बूथ पर अभी मतदाताओं की संख्या नगण्य है.

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6 Live: आठ सीटों के लिए वोटिंग शुरू

बिहार की आठ सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोट देने के लिए मतदाता मतदान केंद्रों पर सुबह ही वोट देने के लिए लाइन में लग गए. कई केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार देखने को मिल रही है.

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6 Live: मोतिहारी में सुबह पांच बजे से रखी जा रही निगरानी

पूर्वी चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की ओर से सुबह 5 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया पर लगातार नजर रखी जा रही है. सभी मतदान केंद्रों से मॉक पोल के संबंध में जानकारी ली जा रही है. नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं अन्य पदाधिकारी भी लगातार बने हुए हैं.

बैकग्राउंड

Bihar Lok Sabha Elections Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीट वाल्मीकिनगर, शिवहर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में आज (25 मई) चुनाव होगा. सभी आठ सीटों के लिए कुल 14872 मतदान केंद्र बने हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 13591 और शहरी क्षेत्र में 1281 बूथ हैं. इनमें से 7660 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. पटना स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय से निगरानी की जाएगी.


छठे चरण के चुनाव में कुल 86 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 1.49 करोड़ मतदाता करेंगे. सुबह के सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा. सीवान लोकसभा सीट पर हिना शहाब के अलावा जेडीयू से विजय लक्ष्मी और आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. सबसे बड़ी बात है कि इनमें से जो भी जीतेंगे वो पहली बार लोकसभा पहुंचेंगे.


राजेश कुशवाहा से राधा मोहन सिंह का मुकाबला


पूर्वी चंपारण से भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह अपनी सातवीं जीत दर्ज करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. उनका मुकाबला महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी के राजेश कुशवाहा से है. पश्चिमी चंपारण सीट पर हैट्रिक लगा चुके बीजेपी के प्रत्याशी संजय जायसवाल एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी से होगा.


वैशाली सीट की बात करें तो यहां से लोजपा (रामविलास) ने वीणा देवी को उतारा है. आरजेडी ने बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला को मौका दिया है. महाराजगंज में बीजेपी के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश सिंह से होगा. वाल्मीकि नगर में जेडीयू के उम्मीदवार सुनील कुशवाहा हैं. आरजेडी के दीपक यादव से उनकी चुनावी लड़ाई होगी.


शिवहर में दो महिला प्रत्याशियों में टक्कर
 
शिवहर हॉट सीट है. यहां दो महिला प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर है. जेडीयू से पूर्व सांसद लवली आनंद मैदान में हैं तो उनका मुकाबला आरजेडी की रितु जायसवाल से होगा. रितु जायसवाल पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. गोपालगंज में भी इस बार लड़ाई आमने-सामने की है. जेडीयू के आलोक कुमार सुमन का मुकाबला वीआईपी के चंचल पासवान से है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.