Bihar I.N.D.I.A Seat Sharing: आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल में हो गया सीटों का बंटवारा, पूर्णिया पर बड़ा अपडेट
Bihar Lok Sabha Election 2024: आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इसमें सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी गई.
RJD Congress Seat Sharing: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के बीच कई दिनों से पेंच फंसा हुआ था. अब आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के बीच सीट शेयरिंग हो गई है. शुक्रवार (29 मार्च) को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई.
आरजेडी 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं. वहीं वाम दल को पांच सीट मिली है. भाकपा माले को तीन सीट, सीपीआई को एक और सीपीएम को भी एक सीट दी गई है. आरजेडी और कांग्रेस के बीच फंसी पूर्णिया सीट पर अपडेट है कि यह लालू यादव की पार्टी ही रखेगी. कांग्रेस को इस सीट से बड़ा झटका लगा है. साथ ही पप्पू यादव के लिए भी यह बुरी खबर है.
किन सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस?
बिहार में कांग्रेस के खाते में जो सीटें गई हैं उनमें कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, पश्चिमी चंपारण, सासाराम, महाराजगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल है.
आरजेडी के हिस्से में गई ये 26 सीटें
बिहार में जिन 26 सीटों पर आरजेडी लड़ेगी उनमें औरंगाबाद, मधेपुरा, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सीवान, हाजीपुर, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, सुपौल, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज और पूर्णिया शामिल है.
वहीं सीपीआईएमल को तीन सीट आरा, नालंदा और काराकाट दी गई है. सीपीआई को एक सीट बेगूसराय दी गई है. सीपीएम को एक सीट खगड़िया दी गई है.
बता दें कि बिहार की 40 सीटों पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं. प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है जिसके लिए नामांकन की तिथि 28 मार्च को समाप्त हो गई. पहले चरण में चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इनमें औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा सीट है. चारों सीट पर बगैर घोषणा के ही आरजेडी ने प्रत्याशी उतार दिया था. आरजेडी के चारों प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं. औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास ने नामांकन किया है.
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav News: ना कांग्रेस ना आरजेडी... पप्पू यादव ने इस सीट के लिए ढूंढ लिया अपना रास्ता!