Bihar Lok Sabha Elections 2024 Highlights: 2019 के मुकाबले इस बार बिहार में कम हुई वोटिंग, जानिए दिन भर कहां क्या हुआ

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार की चार लोकसभा सीट गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में शुक्रवार को वोट डाले गए. पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवार मैदान में थे. इनके भाग्य का फैसला 4 जून को आएगा.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 19 Apr 2024 07:20 PM
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में कहां क्या कार्रवाई हुई?

आज चुनाव के दौरान पुलिस ने गया में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें एक कांड का अभियुक्त था जबकि 11 निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई. नवादा में 22 गिरफ्तारी और 28 मोटरसाइकिल के साथ एक कार को जब्त किया गया. शेखपुरा जिला अंतर्गत चार निरोधात्मक गिरफ्तारी की गई.

Bihar First Phase Elections: 2019 के मुकाबले 5 फीसद वोटिंग कम

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर शाम 6:00 बजे तक 48.23 फीसद मतदान हुआ है. औरंगाबाद में 50 फीसद, गया में 52 फीसद, नवादा में 41.50 फीसद और जमुई में 50 फीसद मतदान हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान कम हुआ है. 2019 में इन चार लोकसभा क्षेत्र में 53.47 फीसद मतदान हुआ था. औरंगाबाद में 53.63, गया में 56.16, नवादा में 49.33 और जमुई में 55.21 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2019 की अपेक्षा इस बार करीब पांच फीसद वोट प्रतिशत कम हुआ है.

Bihar LS First Phase Voting Percentage: बिहार में 5 बजे तक 46.32 फीसद मतदान

बिहार में पहले चरण के दौरान चार सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव के तहत शाम पांच बजे तक कुल 46.32 फीसद मतदान हुआ है. इसमें औरंगाबाद में 49.95 फीसद, गया में 48.54 फीसद, नवादा में 40.20 फीसद और जमुई में 47.09 फीसद मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Elections: खरगे का किशनगंज में बड़ा बयान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार को बिहार के किशनगंज पहुंचे. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई हिंदू के नाम पर तो कोई मुसलमान के नाम पर आपको भड़काने की कोशिश करेगा, लेकिन गुमराह नहीं होना है. गुमराह होते हैं तो ये लोग (बीजेपी) संविधान बदल देंगे.

Bihar First Phase Elections 2024: नवादा में दिखा वोट डालने का उत्साह

बिहार की नवादा लोकसभा सीट पर पहले चरण में शुक्रवार को वोटिंग हुई. यहां मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा. एक दिव्यांग मतदाता प्रह्लाद कुमार बैटरी से चलने वाले स्कूटर से बाघी बरडीहा बूथ पर वोट डालने पहुंचा. चुनाव में एक-एक वोट की अहमियत होती है.





Lok Sabha Elections 2024: इन जगहों पर शाम के 6 बजे तक होगी वोटिंग

बिहार की 4 सीटों पर आज पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम चार बजे तक ही वोटिंग हुई है. हालांकि गया टाउन, बेलागंज, वजीरगंज, नवादा के बरबीघा, हिसुआ, जमुई में शाम के 6 बजे तक वोटिंग होगी.

Bihar Lok Sabha Elections: तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव को बीजेपी की बी टीम बताया

पूर्णिया में दूसरे चरण में चुनाव है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए पप्पू यादव पर निशाना साधा है. पूर्णिया सीट से पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में हैं. पप्पू यादव को तेजस्वी यादव ने बीजेपी की बी टीम बताया है. उन्होंने बीमा भारती के लिए वोट की अपील की है.

Bihar Lok Sabha Elections 2024: तीन बजे तक कहां कितना प्रतिशत वोटिंग?

  • गया में 39.35 फीसद

  • जमुई में 44.46 फीसद

  • नवादा में 37.77 फीसद

  • औरंगाबाद में 42.20 फीसद

Bihar Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया' का कैसा रहेगा परफॉर्मेंस? मीसा भारती का बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव 2024 केपहले चरण के मतदान पर राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि मुझे लगता है कि 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं. जिस तरह से हमने जनता के मुद्दों को उठाया है, मुझे पूरा विश्वास है कि देश की जनता 'इंडिया' गठबंधन को मौका देगी.

Jamui Lok Sabha Election 2024: जमुई में सबसे ज्यादा झाझा में हुई वोटिंग, सबसे कम कहां?

जमुई लोकसभा क्षेत्र में अब तक कुल मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट आई है. इसमें सिकंदरा में 31.42 %, जमुई में 33.71 %, झाझा में 38.97 % और चकाई में 35.53 % वोट पड़े हैं.

Bihar Lok Sabha Election 2024 News: बिहार में कौन आगे? चिराग पासवान ने किया स्पष्ट

सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण में जहां-जहां से जानकारी मिल रही है सभी जगह एक बात स्पष्ट है कि लड़ाई हर जगह जीत के मार्जिन की है कि कौन कितने बड़े मार्जिन से सीट निकालता है. चारों सीट पर हम मॉनिटरिंग कर रहे हैं और चारों सीटों से एक बात क्लियर है कि हमारे प्रत्याशी चारों जगह जीत रहे और कमोबेश यही माहौल पूरे देश का है. 





Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: दोपहर के 1 बजे तक कितनी हुई वोटिंग?

बिहार की चार सीटों पर पहला चरण का चुनाव जारी है. दोपहर के 1 बजे तक के वोट प्रतिशत की रिपोर्ट सामने आ गई है. औरंगाबाद में 33.99%, गया में 30.40%, नवादा 27.24% और जमुई में 34.25% वोटिंग हुई है. इसमें सबसे कम वोटिंग नवादा में हुई है.

Jamui Lok Sabha Election 2024: जमुई लोकसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 258 पर नहीं पड़ा एक भी मत, क्या है इसकी?

जमुई लोकसभा क्षेत्र के तारापुर विधानसभा में नक्सल प्रभावित बूथ संख्या 258 पर एक भी मत अब तक नहीं डाला गया है जो वोटर आएंगे उसकी दूरी 20 से 25 किलोमीटर है जिस कारण वोटर नहीं पंहुचे हैं.

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के चुनाव पर क्या बोले तेजस्वी यादव? दिखे कॉन्फिडेंट

बिहार की चार सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहा है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि चारों सीट पर भारी अंतर से हम लोग जीत रहे हैं. हमारे वोटरों में कोई कंफ्यूजन नहीं है सभी को पता है कहां वोट करना है. सभी लोग मौजूदा सरकार से गुस्से में हैं.





Bihar Lok Sabha Election 2024: 'महागठबंधन पूरी तरह साफ...', पहले चरण के चुनाव पर सम्राट चौधरी का दावा

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह साफ हो चुका है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और जो पहला रूझान दिखाई दे रहा है, उसमें स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी को जनादेश मिल रहा है. लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.

Bihar Lok Sabha Election 2024 News: नवादा में एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड, मतदान केंद्र से हथियार गायब

नवादा के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आज सुबह 04:00 बजे मतदान केंद्र सं0-234 गांव राजो बिगहा, प्राथमिक विद्यालय से सूचना मिली है कि समस्तीपुर जिला बल के सिपाही-558 उत्तम कुमार राउत का एसएलआर राइफल, जिसमें 20 राउंड गोली थी, वो नहीं मिल रहा है. इस संबंध में कांड दर्ज कर लिया गया है. मतदान केंद्र पर वोटिंग शांतिपूर्ण चल रही है. वहीं, लापरवाही के लिए उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: 11 बजे तक मतदान प्रतिशत आया सामने, जमुई में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार की चार सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. वोटर्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, दिन के 11 बजे तक गया में 14.50 %, नवादा में 17.65 %, औरंगाबाद में 15.04 % और जमुई 19.33 % मतदान हुआ है. अभी तक सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत जमुई में हुआ है जबकि गया में सबसे कम हुआ है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 1: नवादा में चिलचिलाती धूप से महिला मतदाता हुई बेहोश, गर्मी से वोटर परेशान

नवादा में बूथ संख्या 203 मध्य विद्यालय बहेरा पर एक महिला मतदाता चिलचिलाती धूप से बेहोश हो गई. लोगों ने पानी पिलाया और बूथ पर ही आराम करने के लिए बैठाया. इसके बाद महिला को राहत मिली. बता दें कि वोट के लिए बूथ लंबी कतारें लगी हैं और इस दौरान तेज धूप भी है.

Bihar Lok Sabha Election 2024: औरंगाबाद में 90 वर्षीय वृद्धा वोट देने पहुंचीं बूथ, फर्स्ट बार वोटर भी दिखे उत्साहित

औरंगाबाद में लोकतंत्र का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह है. 90 वर्ष की वृद्धा कुंती देवी वोट देने बूथ तक पहुंची और अपना मतदान किया और लोगों से वोट देने की अपील कीं. इतना ही नहीं महिलाएं और युवतियों में भी उत्साह दिखा. जहां बूथ पर महिलाएं पहुंची. वहीं, पहली बार वोट देने वाले युवा भी काफी खुश दिखे.

Bihar Lok Sabha Elections 2024: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने डाला वोट, मतदान से पहले पिता का लिया आशीर्वाद

जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने तारापुर विधानसभा के लखनपुर गांव उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे. सुल्तानगंज में वो हेलीकॉप्टर से उतरे. वहां से सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव लखनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने वोट देने से पहले अपने पिता शकुनि चौधरी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया फिर बूथ संख्या 74 पर अपना मत दिया.



Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: 'मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है', वोट देने के बाद बोले नवाद से राजद के प्रत्याशी

नवाद से राजद के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा मतदान करने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादिरगंज के बूथ संख्या 161 पर पहुंचे. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा है कि मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है. नवादा लोकसभा की एक-एक जनता चुनाव लड़ रही है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 News: 4 सीटों पर सुबह 9:00 बजे तक 7.86 % हुई वोटिंग, औरंगाबाद में सबसे कम

बिहार में चार लोकसभा क्षेत्र औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में सुबह 9:00 बजे तक कुल मिलाकर 7.86% वोटिंग हुई. जिसमें औरंगाबाद 6.01, गया 9.30, नवादा 6.15 और जमुई 9.12% मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने डाला वोट, दिया संदेश

जमूई लोकसभा में तारापुर विधानसभा झेत्र में तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह साथ मे अपनी पत्नी रिंकू सिंह के साथ मतदान करने बूथ पर पंहुचे. बूथ संख्या 121 मध्य विद्यालय लौना परसा जहां दोनों पति पत्नी ने अपना मत दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संदेश दिया कहा कि पहले मतदान फिर जलपान.

Bihar Lok Sabha Election 2024 News: पूर्व कृषि मंत्री सह राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ई रिक्शा से पहुंचे मतदान केंद्र, पत्नी भी थीं साथ

ई रिक्शा से पूर्व कृषि मंत्री सह गया से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. बोधगया के मस्तीपुर मतदान केंद्र पर उन्होंने मतदान किया. ई रिक्शा से पहुंचने को लेकर वो चर्चा का विषय बने हुए हैं.



Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 1: चिराग पासवान ने की अपील, कहा- अधिक से अधिक अपने मतों का करें प्रयोग

एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान ने मतदान को लेकर अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व आज से शुरू हो रहा है. आज प्रथम चरण के लिए मतदान होना है ऐसे में जनता से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक अपने मतों का प्रयोग करें.



 

Bihar Lok Sabha Election 2024: नवादा में कई बूथों पर EVM खराब, शुरू नहीं हुआ मतदान

नवादा के रजौली के सवैया ताड़ पंचायत स्थित उर्दू मध्य विद्यालय सिमरातरी के बूथ संख्या 337 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई है. इसके साथ ही रजौली के गढ़ दिबौर के पंचायत भवन पूर्वी भाग बूथ संख्या 323 पर भी ईवीएम में खराब आई है और बूथ संख्या 88 पर भी ईवीएम में तकनीकी खराब आई है. जिससे मतदान शुरू नहीं हुआ है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: जमुई में बढ़-चढ़कर पहुंच रहीं हैं महिला मतदाता, बूथ संख्या 48 पर EVM खराब

जमुई लोकसभा क्षेत्र के नीमारंग इलाके के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, कन्या प्राथमिक मकतब निमारंग सुबह 7:00 से वोटिंग चालू हो गई. जिसमें पुरुष मतदाता के साथ-साथ महिला मतदाता की संख्या भी काफी देखी जा रही है. बूथ संख्या 48 पर ईवीएम मशीन के खराब होने के कारण मतदान कुछ समय के लिए बाधित रहा. ठीक होने के बाद वोटिंग सुचारू रूप से चालू हो गई.

Bihar Lok Sabha Election 2024 News: मतदान को लेकर चुनाव आयोग सतर्क, हो रही है ऑनलाइन निगरानी

निर्वाचन आयोग कार्यालय में चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है. सभी चार लोकसभा क्षेत्र के सेंसिटिव  3,998 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पटना चुनाव आयोग कार्यालय से ऑनलाइन निगरानी की जा रही है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: नवादा में वोटिंग को लेकर उत्साह, बूथों पर लंबी कतार

नवादा में सुबह 7:00 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं जहां आज नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम के 4:00 तक रहेगा वहीं, सामान्य बूथों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक रहेगा.



Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 1: जमुई से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने की पूजा-अर्चना

बिहार के जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अरुण भारती ने मतदान शुरू होने के साथ ही पूजा-अर्चना की. जमुई सीट बिहार की अभी हॉट सीट में से एक है. अरुण भारती एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान के बहनोई हैं.





Bihar Lok Sabha Election 2024: मतदान शुरू, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार की चार सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं. इन जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव के मद्देनजर मल्टी लेवल सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाएंगी. प्रशासन ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.

कुछ देर बाद मतदान की प्रक्रिया होगी शुरू

नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएंगे. वहीं,  नवादा शहर के पोस्टमार्टम रोड स्थित पटेल भवन में बूथ नंबर 313, 313क, 314, 315, 316 पर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

बैकग्राउंड

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर 76 .01 लाख से ज्यादा मतदाता आज (19 अप्रैल) को मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एयर एंबुलेंस मौजूद रहेगा. वहीं, राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक बिहार के चार संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में मतदान होगा. इनमें दो क्षेत्र जमुई और गया सुरक्षित सीट है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर. श्रीनिवास ने बताया कि चार लोकसभा सीट के 24 विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान शाम 4 बजे तक कराए जाएंगे.


गया और जमुई सीट की चर्चा सबसे अधिक


पहले चरण में 15 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित हैं, जहां 4 बजे तक मतदान होगा. जबकि, 9 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. झारखंड सीमा से सटे सभी इलाकों में सख्त इंतजाम किए गए हैं. पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. गया में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, औरंगाबाद में 9, जमुई में 7 तथा नवादा में 8 प्रत्याशी चुनावी ताल ठोंक रहे हैं.


बिहार में पहले चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा गया सीट और जमुई सीट की है. गया सीट से एनडीए के प्रत्याशी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी हैं जबकि उनके सामने आरजेडी से प्रत्याशी कुमार सर्वजीत चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, जमुई सीट से एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती एनडीए के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से आरजेडी ने अर्चना रविदास को प्रत्याशी बनाया है.


सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था


बता दें कि चुनाव के मद्देनजर नवादा में 1796 बूथ बनाए गए हैं. 20 लाख 10 हजार 286 वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जमुई शहर के 953 मतदान केंद्र, तारापुर विधानसभा क्षेत्र के 248 और शेखपुरा विधानसभा के 207 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही गया लोकसभा क्षेत्र में शेरघाटी, बाराचट्टी, वजीरगंज, गया सदर, बेलागंज और बोधगया विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1878 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 18,13,183 मतदाता हैं. वहीं, औरंगाबाद में 2039 बूथ बनाए गए हैं.


स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 153 कंपनियां तैनात की गई है. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.


ये भी पढे़ं: Exclusive: गाली वाले वायरल वीडियो से ज्यादा चिराग पासवान किस चीज़ से हैं दुखी? भारी मन से बताई वो बात

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.