Bihar Lok Sabha Election 7 Phase Voting Highlights: बिहार में आखिरी चरण में 8 सीटों पर 50.56% वोटिंग, जानें दिन भर कैसी रही चुनावी हलचल

Bihar Lok Sabha Election Phase 7 Voting: बिहार में सातवें और अंतिम चरण चुनाव शांतिपूर्ण सपन्न हो गया. सातवें चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 01 Jun 2024 07:09 PM
Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर शाम 6:00 बजे तक 50.56% मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर शाम 6:00 बजे तक अनुमानित 50.56 मतदान हुए. 2019 में 51.24 मतदान हुए थे. 2019 की अपेक्षा 0.68% मतदान कम हुए हैं. 6:00 बजे तक जो मतदान हुए, उसमें नालंदा में 46.50 प्रतिशत, पटना साहिब में 45%, पाटलिपुत्र में 56.91%, आरा में 48.50 प्रतिशत, बक्सर में 53.70%, सासाराम में 51 प्रतिशत काराकट में 53.44%, जहानाबाद में 51.20% मतदान हुए. अंतिम चरण में सभी आठ लोकसभा सीटों को मिलाकर एक करोड़ 62 लाख 4 हजार 594 मतदाता थे. जिनके लिए 16634 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सबसे अधिक मतदान पटना की पाटलिपुत्र सीट पर हुआ है, जहां मुख्य मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती और बीजेपी के उम्मीदवार राम कृपाल यादव के बीच था. 

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: बिहार में 8 सीटों पर 5 बजे तक कुल 48.86% मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर हो रहे मतदान में 5 बजे तक कुल 48.86% वोटिंग हुई. इनमें नालंदा में 45.19% , पटना साहिब में 43.40%, पाटलिपुत्र में 56.86%, आरा में 46.49%, बक्सर में 52.29%, सासाराम में 48.86%, काराकाट में 49.16% और जहानाबाद में 50.23 प्रतिशत मतदान हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक अभी भी पाटलिपुत्र सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुए हैं, जबकि सबसे कम मतदान पटना साहिब में हुआ है. ये दोनों ही सीटें राजधानी पटना में आती हैं. 

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: लालू यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार सहिंता उल्लंघन का मामला

पटना में हो रहे सातवें फेज के चुनाव के दौरान वेटनरी कॉलेज में लालू यादव गले में आरजेडी का गमछा डालकर वोट करने पहुंचे थे. अब बीजेपी ने इस पर अपत्ति जताई है. बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि यह सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है. 


 

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: बिहटा में आरजेडी और बीजेपी के पोलिंग एजेंट आपस में भिड़े

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मनेर विधानसभा के बिहटा के राजपुर बूथ संख्या 228 पर आरजेडी और बीजेपी के पोलिंग एजेंट आपस में भिड़ गए. जमकर रोड़ेबाजी हुई. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी मामले की जांच में जुटे हैं.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: बिहार की 8 सीटों पर 3 बजे तक कुल 42.95% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 8 सीटों पर हो रहे मतदान में 3 बजे तक कुल 42.95% मतदान हुए. इनमें नालंदा में 38.49 %, पटना साहिब में 36.85%, पाटलिपुत्र में 49.89%, आरा में 40.98%, बक्सर 45.90%, सासाराम में 44.80%, काराकाट में 45.06% और जहानाबाद में 43.46% प्रतिशत मतदान हुआ है. आंकड़ें के हिसाब से देखें तो अब तक सबसे अधिक वोटिंग पाटलिपुत्र सीट पर 49.89% हुई है, जबकि सबसे कम मतदान पटना साहिब में 36.85% हुआ है. 

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: 'बिहारी बाबू' वोट देने पहुंचे पटना, लोगों से क्या की अपील?

लोकसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है. टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के कदम कुआं में मतदान करने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि खास तौर पर वोट देने के लिए पटना आया हूं और मैं चाहूंगा कि लोग आएं और अपना मत का प्रयोग करें अपने उज्जवल भविष्य के लिए वोट जरूर डालें.





Lok Sabha Chunav 2024: नालंदा के बूथ नंबर177 पर सुरक्षा में भारी चूक!

नालंदा के बिहार शरीफ के बूथ नंबर177 पर सुरक्षा में भारी चूक हुई है. ईएमवी में वोट डालते युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

Bihar Lok Sabha Election 2024: बख्तियारपुर में सीएम नीतीश ने डाला वोट

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में बख्तियारपुर में अपना वोट डाला. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.





Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting: आरा में ड्यूटी पर तैनात दारोगा की बिगड़ी तबीयत

आरा लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी कर रहे एक दारोगा हिटवेव की चपेट में आ कर बीमार हो गए. स्थानिए पुलिस कर्मियों ने दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया. बीमार दारोगा का नाम बसंत झा बताया गया है जो फ्लाइंग स्क्वायड में ड्यूटी दे रहे थे.

Bihar Lok Sabha Chunav 2024: जहानाबाद में जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार

जहानाबाद में पांच किलोमीटर जर्जर सड़क के विरोध में नाराज ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. मतदान केंद्र पर गांव से एक भी वोटर वोट डालने के लिए नहीं गए. मामला जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के जगदीशपुर का है.

Bihar Lok Sabha Election Phase 7 Voting: 11 बजे तक काराकाट में सबसे ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 8 सीटों पर हो रहे मतदान में 11 बजे तक कुल 24.25% मतदान हुए. इनमें नालंदा 24.30% ,पटना साहिब 19.33%, पाटलिपुत्र 27.68% आरा 21.19%, बक्सर 25.89%, सासाराम 22.09%, काराकाट 27.92 और जहानाबाद 27.09 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: नालंदा में डीएम शशांक शुभंकर ने डाला वोट

नालंदा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया.



Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप भी रहे साथ

पटना के वेटरनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोट डालने पहुंचे. व्हीलचेयर पर वे मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे.





Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting: बिहार में सुबह 9 बजे तक वोटिंग कितनी?

बिहार में सुबह नौ बजे तक आठ सीटों पर कुल 10.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.



  • नालंदा- 9.17 प्रतिशत

  • पटना साहिब- 10.76 प्रतिशत

  • पाटलिपुत्र- 12.39 प्रतिशत

  • आरा- 09.32 प्रतिशत

  • बक्सर- 8.32 प्रतिशत

  • सासाराम- 11.18 प्रतिशत

  • काराकाट- 11.75 प्रतिशत

  • जहानाबाद- 12.21 प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने परिवार के साथ डाला वोट

गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आता है. अतरी विधानसभा क्षेत्र के महकार स्थित अपने पैतृक आवास पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके पुत्र मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सपरिवार महकार स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. महकार मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 36 पर सभी ने मतदान किया.





Bihar Lok Sabha Election 2024 Voting: लालू यादव ने पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ डाला वोट

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.


 





Lok Sabha Chunav 2024: कैमूर में बूथ पर की गई है पेयजल की व्यवस्था, हीटवेव को लेकर है तैयारी

कैमूर में दोपहर के धूप से बचने को लेकर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है. सभी मतदान केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था हीटवेव को देखते हुए की गई है. शांतिपूर्वक मतदान सुबह सात बजे से चल रहा है.

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7: 'विकसित बिहार' बनाने के लिए मतदान करें- सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सातवें चरण चुनाव पर कहा कि मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि वे भारत को श्रेष्ठ बनाने और बिहार को 'विकसित बिहार' बनाने के लिए मतदान करें. इस देश को श्रेष्ठ बनाने में अपना योगदान दें.





Lok Sabha Election 2024 Voting: नालंदा में 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

नालंदा में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. कई मतदान केंद्र पर लगी लंबी लाइन लगी है. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. वहीं, बूथ नंबर 365 पर 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने वोट डाला.

Bihar Lok Sabha Elections Phase 7 Voting: आरा में वोटिंग को लेकर उत्साह, मतदान करने पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग

आरा में सुबह से बूथों पर लोगों की भीड़ मतदान के लिए देखी जा रही है. बूथ नंबर 201, जैन स्कूल में 80 वर्षीय अनुही राम नाम के मतदाता सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे.

बैकग्राउंड

Bihar Lok Sabha Election Phase 7 Voting: बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आठ संसदीय क्षेत्र में आज (1 जून) मतदान है. इसे लेकर गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. इस चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान है.


बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक इस चरण में 1.62 करोड़ से ज्यादा मतदाता 134 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य को तय करेंगे. इस चरण में सबसे अधिक 29 प्रत्याशी नालंदा लोकसभा क्षेत्र में हैं. जबकि, सबसे कम सासाराम संसदीय क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण की सभी सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. हालांकि, काराकाट लोकसभा क्षेत्र में त्रिकोणात्मक मुकाबले के आसार हैं.


पटना साहिब में हैं सबसे अधिक मतदाता 


वहीं, इन आठ लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक पटना साहिब में 22,93,045 मतदाता हैं. जबकि सबसे कम जहानाबाद में 16,70,327 मतदाता हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर नालंदा में 22,88,240 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. पाटलिपुत्र लोकसभा में 20,73,685, आरा लोकसभा में 21,65,574, बक्सर में 19,23,164, सासाराम में 19,10,368 और काराकाट लोकसभा में 18,81,191 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 


इस चरण में केंद्रीय मंत्री आरके. सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद, भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह सहित 134 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.


सासाराम है सुरक्षित सीट


सभी आठ सीटों पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी चुनावी मैदान में है तो एनडीए में बीजेपी के पांच प्रत्याशी, जेडीयू से दो प्रत्याशी और राष्ट्रीय लोक मंच से खुद उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. 'इंडिया' गठबंधन में तीन सीटों पर आरजेडी तो तीन सीटों पर सीपीआईएमल और दो सीट पर कांग्रेस चुनावी मैदान में है. 67 ऐसे प्रत्याशी हैं जो छोटे दल और संगठन से ताल्लुकात रखते हैं. सातवें चरण के आठ लोकसभा क्षेत्र में सात सीट जेनरल है जबकि एक सीट सासाराम सुरक्षित सीट है.


अंतिम चरण में 1.62 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए 16,634 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 3,885 केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. जबकि, 12,749 केंद्र शहरी क्षेत्रों में होंगे. इनमें 146 केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी.


ये भी पढे़ं: CM Guidelines: चौराहों पर हों पानी के टैंकर, माइकिंग से करें लोगों को अलर्ट, भीषण गर्मी को लेकर सीएम का DM को निर्देश

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.