Bihar Lok Sabha Election Result 2024: 'अंतिम चरण तक...', रुझानों पर RJD की आई पहली प्रतिक्रिया, किया ये आग्रह
Lok Sabha Election Result 2024: आरजेडी का कहना है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. अभी तक सभी क्षेत्रों में लगभग दो लाख मतों की मात्र गिनती हुई है. अंतिम चरण तक डटे रहना है.
Bihar Lok Sabha Election Result: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर आज मंगलवार (04 जून) को मतगणना हो रही है. कई सीटों पर लड़ाई जबरदस्त दिख रही है तो वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पहले ही दावा किया है कि इंडिया गठबंधन को 295 प्लस सीटें आएंगी. इस बीच एक तरफ जहां काउंटिंग हो रही है तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
'इंडिया गठबंधन की बन रही है सरकार...'
मंगलवार को आरजेडी ने एक्स पर लिखा, "बिहार में बड़ी अच्छी खबर लगभग सारी सीटों से आ रही है. हालांकि काउंटिंग की गति धीमी रखी जा रही है. अभी तक सभी क्षेत्रों में लगभग दो लाख मतों की मात्र गिनती हुई है. अंतिम चरण तक डटे रहना है. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. किसी भी तरह की धांधली की सूचना फौरन दें. हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि अपनी वेबसाइट पर आंकड़े निरंतर अपडेट करते रहें. सभी साथी वहीं जमे रहें."
बिहार में बड़ी अच्छी खबर लगभग सारी सीटों से आ रही है। हालाँकि काउंटिंग की गति धीमी रखी जा रही है। अभी तक सभी क्षेत्रों में लगभग दो लाख मतों की मात्र गिनती हुई है। अंतिम चरण तक डटे रहना है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 4, 2024
इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। किसी भी तरह की धांधली की सूचना फ़ौरन दें। हम चुनाव आयोग…
बता दें कि आरजेडी बिहार में 23 सीटों पर लड़ रही है. पार्टी ने तीन सीट अपने कोट से वीआईपी की दी थी. वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ रही है तो लेफ्ट के पास पांच सीटें हैं. हालांकि मंगलवार शाम तक चुनावी नतीजे साफ हो जाएंगे. कई सीटों पर कांटे की टक्कर है. तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने 295 प्लस सीटों का दावा किया है. ऐसे में रिजल्ट के बाद देखना होगा कि नतीजा क्या कुछ रहता है.
दोपहर एक बजे तक के रुझानों को देखें तो बिहार की 40 सीटों में एनडीए 34 सीटों पर आगे है तो वहीं इंडिया गठबंधन चार सीटों पर आगे हैं. वहीं अन्य दो सीटों पर आगे है. बीजेपी कई सीटों पर पीछे चल रही है. इस बार संभावना जताई जा रही है कि आरजेडी का खाता खुल सकता है. 2019 में आरजेडी को एक सीट भी नहीं आई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election Results: पाटलिपुत्र से दो बार जीते रामकृपाल यादव... इस बार फंस गई सीट? पहला रिएक्शन आया