(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election Results 2024: बिहार में पिछली बार जिसने हराया, इस बार उसे हराकर बराबर किया हिसाब, कौन हैं वो चेहरे?
Bihar Lok Sabha Election Results 2024: पाटलिपुत्र, जहानाबाद, कटिहार और मुजफ्फरपुर में ऐसी तस्वीर दिखी है. टिकट के लिए अजय निषाद कांग्रेस में चले गए लेकिन वह भी हार गए.
Bihar Lok Sabha Election Results: 2024 का लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ उसके नतीजे भी जारी हो गए हैं. बिहार की 40 सीटों में से 30 पर एनडीए की जीत हुई जबकि 09 पर इंडिया गठबंधन और एक सीट पर पप्पू यादव की निर्दलीय जीत हुई. हालांकि बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ अनोखा देखने को मिला है. इस बार यहां ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने उन सांसदों को हराया, जिससे वह पिछली बार हार गए थे. पिछली बार की हार का बदला चुकता कर हिसाब बराबर कर लिया.
रामकृपाल यादव को मीसा भारती ने हराया
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती हार गईं थीं. इस बार चुनाव में फिर दोनों उतरे. चुनावी मैदान में दोनों ने एक-दूसरे का जबरदस्त आमना-सामना किया. हालांकि इस बार रामकृपाल यादव हार गए. मीसा भारती ने जीत दर्ज कर बदला चुकता कर लिया.
ऐसी ही लड़ाई मुजफ्फरपुर के चुनावी मैदान में देखने को मिली. यहां तो पुराने प्रतिद्वंदियों ने पार्टियां भी बदल ली थी. पिछले चुनाव में बीजेपी के अजय निषाद ने विकासशील इंसान पार्टी के राज भूषण निषाद को पराजित किया था. इस बार बीजेपी ने अजय निषाद का टिकट काटकर राज भूषण निषाद को अपना उम्मीदवार बना लिया था. इस चुनाव में राज भूषण निषाद ने कांग्रेस के अजय निषाद को हराकर हिसाब बराबर कर लिया.
कटिहार और जहानाबाद में दिखी ऐसी तस्वीर
अन्य सीटों की बात करें तो कटिहार और जहानाबाद में भी कुछ ऐसा ही दिखा है. कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर ने जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी को हराया है. 2019 के चुनाव में गोस्वामी ने उन्हें हराया था. इस बार तारिक ने हिसाब चुकता कर लिया. इसी तरह, जहानाबाद के चुनावी मैदान में आरजेडी के सुरेंद्र यादव ने भी जेडीयू के प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी को हराकर बदला लिया.
2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के चंद्रवंशी ने आरजेडी के सुरेंद्र यादव को पराजित किया था और लोकसभा पहुंचे थे. इस चुनाव में पार्टियों ने फिर से दोनों नेताओं को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा. इस चुनाव में सुरेंद्र यादव ने चंदेश्वर चंद्रवंशी को 1.42 लाख के बड़े अंतर से हरा दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 1990 के दशक के बाद लालू यादव के जलवे से बिखर गए थे वामदल, अब दोबारा उभर रही ताकत