Bihar Lok Sabha Election Results 2024 Highlights : बिहार में NDA ने लहराया परचम, RJD का भी दिखा जलवा, 40 सीटों पर कहां क्या हुआ?
Bihar Lok Sabha Elections Results: बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. चिराग की पार्टी ने सभी पांच सीटों पर और मांझी ने अपनी एक सीट पर जीत दर्ज की. कुल 30 सीटें मिलीं हैं.
बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. चिराग पासवान की पार्टी ने सभी पांच सीटों पर और मांझी ने अपनी एक सीट पर जीत दर्ज की. यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें मिलीं थीं. इस बार 30 सीटें ही मिलीं हैं. इंडिया गठबंधन को 9 सीटें और निर्दलीय को एक सीट पर जीत हासिल हुई.
बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों को 12-12 सीटों पर जीत मिली है. चिराग पासवान की पार्टी ने सभी पांच सीटों पर और मांझी ने अपनी एक सीट पर जीत दर्ज की. यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटें मिलीं थीं. इस बार 30 सीटें ही मिलीं हैं. इंडिया गठबंधन को 9 सीटें और निर्दलीय को एक सीट पर जीत हासिल हुई.
नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा लोकसभा से चौथी बार सांसद कौशलेंद्र कुमार ने लाखों वोट से जीत दर्ज की है, कौशलेंद्र कुमार ने इंडिया गठबंधन में के भाकपा माले उम्मीदवार संदीप सौरभ को लाखों वोट से हरा दिया है. कौशलेंद्र कुमार को 558489 वोट मिला है, इनकी जीत लगभग 167543 वोट से हुई तो वहीं भाकपा माले को लगभग 388946 वोट मिला है, हालांकि अभी तक जिला प्रशासन ने आंकड़े को स्पष्ट नहीं किया गया है.
मधुबनी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक यादव को 5,52,705 मिले हैं. आरजेडी प्रत्याशी अली अशरफ फातमी 4,00,909 वोट मिले. अशोक यादव 1,51,796 मत से विजयी हुए.
झंझारपुर लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल को 5,32,273 वोट मिले हैं. वहीं, वीआईपी प्रत्याशी सुमन महासेठ 3,48,735 वोट मिले हैं. रामप्रीत मंडल 1,83,538 मत से चुनाव जीते.
एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर लोकसभा से जीत दर्ज की है. ललन सिंह 81,000 से ऊपर वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने वहां से आरजेडी की प्रत्याशी कुमारी अनिता को हराया है.
मुंगेर से एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 81,200 वोट मिले हैं. सांसद ललन सिंह मतगणना केंद्र से बाहर आकर समर्थकों से मिले. समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाए.
नवादा लोकसभा सीट फाइनल 19वें राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर 67,975 वोट से वीजयी हुए हैं. आरजेडी के श्रवण कुशवाहा को हराया. विवेक ठाकुर को 4,08,537 वोट मिले. वहीं, श्रवण कुशवाहा को 3,40,562 वोट मिले.
हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान को 6,15,718 वोट मिले. वहीं, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम को 4,45,613 वोट मिले हैं. चिराग पासवान 1,70,105 वोट से चुनाव जीत गए.
बांका से एनडीए के गिरधारी यादव भारी मतों से विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के जयप्रकाश नारायण यादव को 1,03,844 मतों से पराजित किया. जिसमें गिरधारी यादव को कुल 5,06,678 मत मिले तथा जयप्रकाश नारायण यादव को 4,02,834 मत मिले हैं.
बिहार की पूर्णिया हॉट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जीत दर्ज कर 'इंडिया' और एनडीए को पटखनी दी है. हालांकि अभी तक जीत की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जीत का जश्न मनाना शुरू हो गया है.
- कटिहार लोक सभा चुनाव के मतगणना के क्रम में 'इंडिया' गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर ने जीत दर्ज कर ली है. तारीक अनवर 5,31,505 मत मिले हैं. एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को 4,88,141 वोट मिले हैं. तारीक अनवर ने 43,364 मतों से जीत दर्ज की है.
- मुजफ्फरपुर से बीजेपी के राजभूषण निषाद 1,78,697 मतों से कांग्रेस के अजय निषाद से आगे चल रहे हैं.
- सीतामढ़ी से जेडीयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर की जीत तय.
- वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा की वीणा देवी राजद के मुन्ना शुक्ला से 81,140 मतों से आगे चल रही हैं.
- समस्तीपुर से एलजेपी रामविलास पार्टी की प्रत्याशी शांभवी चौधरी और उजियारपुर से बीजेपी प्रत्याशी नित्यानंद राय की जीत हुई है.
- शिवहर लोकसभा में 133 राउंड की गिनती पूरी हुई. जेडीयू की लवली आनंद को 4,76,161 वोट मिले. वहीं, आरजेडी के ऋतु जायसवाल को 4,46,922 वोट मिले हैं. जेडीयू की लवली आंनद 29,239 वोट से जीत दर्ज कर ली हैं.
- सारण के महाराजगंज से बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 1 लाख 2 हजार से जीत हो गई है. आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
- सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी 13,000 से ज्यादा वोट से जीते. रोहिणी आचार्य की लगभग हार तय है. औपचारिक ऐलान बाकी है.
- सुपौल लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत 1,69,803 वोट से चुनाव जीते. एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
- मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव 3,13,233 वोट मिले हैं. आरजेडी प्रत्याशी अली अशरफ फातमी 2,28,110 वोट मिले हैं. अभी अशोक यादव 85,123 मत से आगे चल रहे हैं.
- झंझारपुर लोकसभा जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल 3,74,452 वोट मिले हैं. 'इंडिया' गठबंधन के सुमन महासेठ 2,56,859 वोट मिले हैं. रामप्रीत मंडल 1,17,593 मत से आगे चल रहे हैं.
- नांलदा सीट से जेडीयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार लाखों वोट से आगे चल रहे हैं. भाकपा माले उम्मीदवार संदीप सौरभ पीछे हैं.
- जहानाबाद से आरजेडी उम्मीदवार सुरेंद्र यादव ने 1,13,413 वोट से निर्णायक बढ़त ली है.
- किशनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद की जीत लगभग तय है. आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
- सारण लोकसभा सीट से 17वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को 2,95,730 वोट मिले हैं. आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को 2,79,708 वोट मिले हैं. राजीव प्रताप रूडी 16,022 मतों से आगे चल रहे हैं.
काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा का खेल खराब कर दिया. काराकाट से सीपीआई एमएल के प्रत्याशी राजाराम सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज कर ली है.दूसरे नंबर पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह रहे. तीसरे नंबर पर उपेंद्र कुशवाहा चले गए. औपचारिक ऐलान बाकी है.
अररिया से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह चुनाव जीते.
बक्सर लोकसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को 269440 वोट मिले हैं और बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को 269440 वोट मिले हैं. आरजेडी प्रत्याशी 11742 वोटों से आगे चल रहे हैं.
आरा से आरके सिंह चुनाव हारे.
पाटलिपुत्रा से मिसा भारती चुनाव जीती.
आरा लोकसभा सीट से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद को 3,02,199 को वोट मिले हैं. बीजेपी के प्रत्याशी राज कुमार सिंह 2,68,190 वोट मिले हैं. सुदामा प्रसाद अभी 34,009 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 40,000 वोट से आगे चल रहे हैं.
काराकाट लोकसभा सीट पर अभी सीपीआई एमएल के प्रत्याशी राजाराम सिंह आगे चल रहे हैं. राजाराम सिंह को 2,27,852 वोट मिले हैं. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को 1,55,059 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह तीसरे नंबर पर हैं. पवन सिंह को 1,56,533 वोट मिले हैं.
किशनगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद 17 हजार से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं.
सुपौल सीट पर 15वें राउंड तक जेडीयू के दिलेश्वर कामत 1,14,026 वोट से आगे चल रहे हैं. दिलेश्वर कामत को 3,92,415 और आरजेडी प्रत्याशी को 2,77,689 वोट मिले हैं.
उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की जीत लगभग तय है. लगभग 50 हजार वोट से आगे हैं. आधिकारिक घोषणा बाकी है. जीत तय देख राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता मतगणना केंद्र से बाहर चले गए.
पूर्वी चंपारण 128 राउंड में 90 राउंड की गिनती में बीजेपी से राधामोहन सिंह को 3,89,983 वोट मिले हैं. वहीं, वीआईपी राजेश कुमार को 3,07,774 वोट मिले हैं. राधामोहन सिंह 82,209 वोट से आगे चल रहे हैं.
शिवहर लोकसभा में 133 राउंड में 79 राउंड की गिनती में जेडीयू के लवली आनंद को 3,00,506 वोट मिले हैं. वहीं, आरजेडी के ऋतु जायसवाल को 2,61,662 वोट मिले हैं. जेडीयू की लवली आंनद 38,844 वोटों से आगे चल रही हैं.
गया लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी 1,02,263 वोट से चुनाव जीत गए हैं. जीतन राम मांझी को 4,92,732 मिले हैं. राजद प्रत्याशी के कुमार सर्वजीत को 3,90,469 मिले. सिर्फ आधिकारिक घोषणा बाकी है.
बक्सर लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी 620 मतों से राजद के प्रत्याशी सुधाकर सिंह से आगे चल रहे हैं. मिथिलेश तिवारी के 1,09,984 मतों की मतगणना हो चुकी है. सुधाकर सिंह के 1,09,364 मतों की काउटिंग हो चुकी है.
नवादा में 8 राउंड की काउटिंग के बाद बीजेपी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर 31,907 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के विवेक ठाकुर को अब तक 1,35,638 वोट मिले जबकि आरजेडी के श्रवण कुशवाहा को अब तक 1,03,731 वोट मिले हैं.
सासाराम लोकसभा सीट पर अब तक की काउंटिंग में कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज कुमार 3,00,026 मिले हैं. बीजेपी के शिवेश राम को 2,84,881 मिले हैं. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
किशनगंज लोकसभा सीट पर आठ राउंड की गिनती हो चुकी है. कांग्रेस के डॉ. जावेद आज़ाद आगे चल रहे हैं. 7,426 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर जदयू के मास्टर मुजाहिद आलम हैं. जेडीयू को 1,65,242, कांग्रेस को 1,72,668 और एआईएमआईएम 1,46,587 मिले हैं.
कटिहार लोकसभा चुनाव के मतगणना के क्रम में अभी तक एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलाल चन्द्र गोस्वामी को 2,16,600 मत मिले हैं. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर को 1,75,220 मत मिले हैं. दुलाल चन्द्र गोस्वामी 41,380 मतों से आगे चल रहें है.
मुंगेर लोकसभा सीट से 12 वां राउंड में जेडीयू के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 57,558 मत से आगे चल रहे हैं. कुल 29 राउंड काउटिंग होनी है.
जमुई लोकसभा चुनाव मतगणना के क्रम 10वें राउंड में एनडीए घटक के लोजपा (आर) प्रत्याशी अरुण भारती निकटतम राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास से 6848 वोट से आगे चल रहे हैं.
किशनगंज लोकसभा सीट पर सातवें राउंड में जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम को 159175, कांग्रेस के डॉ. मो. जावेद आजाद को 156855 और एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान को 136350 वोट मिला है. 2320 मतों से मास्टर मुजाहिद आलम आगे हैं.
मधुबनी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव 46043 मत से आगे.
झंझारपुर लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल 74434 मत से आगे.
मुंगेर से राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह 11वें राउंड में 56,255 मत से आगे.
आरा से सुदामा प्रसाद आगे चल रहे हैं. उन्हें 193037 वोट मिला है. बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह पीछे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 158900 वोट मिला है.
नवादा लोकसभा सीट से अब तक हुई मतगणना में बीजेपी के विवेक ठाकुर 25338 वोट से आगे चल रहे हैं. विवेक ठाकुर को अब तक 116141 वोट मिला है जबकि आरजेडी के श्रवण कुशवाहा को 90803 वोट मिला है.
मुजफ्फरपुर से 102286 मतों से बीजेपी के राजभूषण निषाद आगे हैं.
गया से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी 100942 वोट से आगे.
वैशाली से वीणा देवी आरजेडी के मुन्ना शुक्ला से 27285 मतों से आगे हैं.
सासाराम से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार को अब तक 2,76,214 वोट मिला है. बीजेपी के शिवेश राम को 2,63,268 वोट मिला है.
वाल्मीकि नगर से जेडीयू के सुनील कुमार 68963 वोट से आगे हैं.
कटिहार से जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को 211312 मत मिला है. इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को अब तक 165327 मत प्राप्त हुआ है. दुलाल चंद्र गोस्वामी 45985 मतों से आगे चल रहे हैं.
पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रही हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पीछे हैं.
दोपहर के एक बज चुके हैं और बिहार की 40 सीटों का रुझान देखें तो एनडीए 34 सीटों पर आगे है तो वहीं इंडिया गठबंधन चार सीटों पर आगे हैं. वहीं अन्य दो सीटों पर आगे है.
किशनगंज में पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अब तक जेडीयू को 122351 वोट, कांग्रेस को 103588 वोट और एआईएमआईएम को 87867 वोट मिले हैं. मुजाहिद आलम 18763 वोटों से आगे हैं.
बांका से एनडीए के गिरधारी यादव को 204549 मत और महागठबंधन के जयप्रकाश नारायण यादव को 163146 मत मिले हैं. इस प्रकार 41403 मत से गिरधारी यादव आगे चल रहे हैं.
सारण में बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी 12434 मत आगे हैं.
बक्सर से 371 मतों से आरजेडी के सुधाकर सिंह एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी से आगे चल रहे हैं.
दरभंगा में छठे राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 51919 मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक 154808 वोट मिले हैं. आरजेडी प्रत्याशी ललित कुमार यादव को 102889 वोट मिले हैं.
वैशाली से एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी को 89794 वोट मिला है. आरजेडी प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला को अब तक 82734 वोट मिला है.
वाल्मीकिनगर लोकसभा से एनडीए के सुनील कुशवाहा 25352 वोट से आगे हैं.
हाजीपुर चिराग पासवान को 56082 वोट मिला है. आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम पीछे चल रहे हैं.
कटिहार से एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को 76667 वोट मिला है. इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को 52776 मत मिला है. दुलाल चंद्र गोस्वामी 23891 मतों से आगे चल रहे हैं.
महाराजगंज लोकसभा सीट से 11वें राउंड तक जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को 107371 वोट मिला है. कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह को 75134 वोट मिला है.
पश्चिम चंपारण से बीजेपी के संजय जायसवाल 50 हजार वोट से आगे हैं.
नालंदा से चौथे राउंड में जेडीयू के उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार 25900 वोट से आगे.
पटना साहिब से 16520 मतों से बीजेपी प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद आगे हैं.
पूर्वी चंपारण से छठे राउंड की मतगणना में राधामोहन सिंह को 128174 वोट मिला है. वीआईपी के राजेश कुमार को 103931 वोट मिला है.
सारण से राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं. उन्हें 34579 वोट मिला है. वहीं रोहिणी आचार्य को अब तक 30671 वोट मिला है.
काराकाट से राजा राम सिंह आगे चल रहे हैं. सीपीआईएम के प्रत्याशी राजा राम सिंह को अब तक 61112 वोट मिले हैं. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को 45572 वोट मिला है. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पवन को 40169 वोट मिला है.
पाटलिपुत्र से मीसा भारती 25210 वोट से आगे लीड कर चुकी हैं. रामकृपाल यादव पीछे हो गए हैं. मीसा भारती को अब तक 67303 वोट मिला है. रामकृपाल यादव को 42093 वोट प्राप्त हुआ है.
बेगूसराय से गिरिराज सिंह 5621 मत से पीछे हैं.
मुंगेर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह 21,111 मत से आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड की गिनती है.
बक्सर से बीजेपी के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी आगे चल रहे हैं. इंडिया गठबंधन से सुधाकर सिंह पीछे हैं. मिथिलेश तिवारी को अब तक 47,021 वोट मिला है. वहीं सुधाकर सिंह को 45,769 वोट मिला है.
बांका से एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव आगे चल रहे हैं. गिरधारी यादव को 93688 अभी तक इतने मत मिले हैं जबकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव को 74602 वोट मिले हैं. इस प्रकार 19086 मतों के अंतर से गिरधारी यादव आगे चल रहे हैं.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 11 बजे तक 34 सीटों पर एनडीए आगे है. इंडिया गठबंधन की बात की जाए तो यह पांच सीटों पर आगे है. वहीं अन्य के खाते में एक सीट है.
सारण लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी 998 वोट से आगे हो गए हैं. कुछ देर पहले तक रोहिणी आचार्य आगे थीं. इस सीट पर कड़ी टक्कर दिख रही है.
वैशाली से वीणा देवी को अब तक 45475 वोट मिले हैं. आरजेडी से मुन्ना शुक्ला को 40636 वोट मिला है. 4839 मतों के अंतर से वीणा देवी आगे चल रही हैं.
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आकाश सिंह से लगभग 16000 वोट से आगे हैं.
जमुई से अरुण भारती 6374 मतों से आगे हैं. आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास को अब तक 31983 मत मिले हैं.
सासाराम लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार 3323 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कटिहार लोकसभा सीट से एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंदी तारिक अनवर से 1815 मतों से आगे चल रहे हैं.
किशनगंज लोकसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम को अब तक 45104 वोट मिले हैं. कांग्रेस के डॉ. मो. जावेद आजाद को 31115 मत मिले हैं. एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान को 27481 वोट मिले हैं.
सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के प्रत्याशी अर्जुन राय आगे चल रहे हैं.
वाल्मीकि नगर लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी सुनील कुमार दूसरे राउंड में 15000 वोटों से आगे हैं.
एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह 3927 मत से वीआईपी के राजेश कुशवाहा से आगे हैं.
उजियारपुर लोकसभा सीट से आरजेडी के आलोक कुमार मेहता आगे हैं. आलोक मेहता को 56402 वोट मिले हैं. एनडीए प्रत्याशी नित्यानंद राय को 53602 वोट मिले हैं.
मुजफ्फरपुर से बीजेपी आगे है. राज भूषण चौधरी को 27685 वोट मिले हैं. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय निषाद को 9924 मत मिले हैं.
समस्तीपुर से पहले राउंड की गिनती के बाद शांभवी चौधरी को 65614 वोट मिले हैं. वहीं सन्नी हजारी को 43058 वोट मिले हैं. शांभवी चौधरी आगे चल रही हैं.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती 5416 वोट से आगे चल रही हैं.
मुंगेर से राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह 17000 मतों से आगे चल रहे हैं.
जहानाबाद में आरजेडी के सुरेंद्र यादव दूसरे राउंड में तकरीबन 5000 वोटों से आगे.
वैशाली से एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी आरजेडी के कैंडिडेट मुन्ना शुक्ला से 2315 मतों से आगे चल रही हैं.
पूर्णिया से पप्पू यादव पीछे हो गए हैं. जेडीयू के संतोष कुशवाहा को 33855 और पप्पू यादव को 29837 वोट मिला है.
सासाराम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवेश कुमार 193 वोट से आगे चल रहे हैं.
अररिया: पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप सिंह 141 वोटों से आगे चल रहे हैं.
महाराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आगे चल रहे हैं.
नालंदा से एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को अब तक 4178 वोट मिले हैं जबकि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी संदीप सौरभ को 1517 वोट मिला है.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती 2329 वोटों से आगे हैं.
पटना साहिब लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद 7184 वोट से आगे हैं.
जमुई से एनडीए गठबंधन लोजपा (आर) प्रत्याशी अरुण भारती 2118 मतों से आगे. आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास को 2559 मत मिले हैं.
बिहार की 40 सीटों पर काउंटिंग जारी है. मतगणना आठ बजे से शुरू हुई थी और करीब दो घंटे बीत चुके हैं. 10 बजे तक बिहार की 40 सीटों पर में से एनडीए 33 तो इंडिया गठबंधन की सात सीटों पर बढ़त बनी हुई है.
मुंगेर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह 8000 मतों से आगे चल रहे हैं. गया से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी 11548 वोट से आगे हैं. शिवहर से रितु जायसवाल 3300 वोट से आगे हैं जबकि आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद पीछे हैं. वैशाली से एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी 333 वोटों से आगे चल रही हैं. आरा से आरके सिंह आगे हैं.
बेगूसराय से गिरिराज सिंह आगे हो गए हैं. सारण से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आगे चल रही हैं. खगड़िया से एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा आगे चल रहे हैं. महाराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह आगे चल रहे हैं. जहानाबाद लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव आगे हैं और जेडीयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी पीछे चल रहे हैं.
पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी राधा मोहन सिंह को 26139 वोट मिले हैं. वीआईपी के प्रत्याशी राजेश कुमार को 21835 वोट मिले हैं. पहले राउंड में राधामोहन सिंह 4304 वोट से आगे चल रहे हैं.
हिना शहाब सीवान से आगे चल रही हैं तो वहीं पूर्णिया से पप्पू यादव आगे हैं. ये दोनों निर्दलीय प्रत्याशी हैं. ऐसे में ये दोनों आगे चलते रहे तो इन दोनों सीटों से जो दिग्गज प्रत्याशी हैं उनका मामला फंस सकता है. सीवान से एनडीए की प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा हैं तो आरजेडी ने अवध बिहारी चौधरी को मौका दिया है. पूर्णिया से आरजेडी ने बीमा भारती को उतारा है. यहां से जेडीयू ने संतोष कुशवाहा को पर भरोसा जताया है.
एनडीए प्रत्याशी और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से पीछे हो गए हैं. खबर है कि गिरिराज सिंह 6000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
बिहार में 30 सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन 10 सीटों पर आगे है. रुझानों में अन्य को जीरो सीट दी गई है.
रुझानों में पटना साहिब लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद 484 वोट से आगे हैं. रवि शंकर प्रसाद को 4330 वोट जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित को 3846 वोट प्राप्त हुआ है. यह बख्तियारपुर विधानसभा में सबसे पहले ईवीएम खुला है.
बिहार की 40 सीटों पर रुझान में अभी तक एनडीए 18 तो इंडिया गठबंधन 8 सीटों की पर बढ़त है. गया सीट से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी मांझी आगे चल रहे हैं.
पोस्टल बैलेट की गिनती में बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव आगे चल रहे हैं. पाटलिपुत्र से मीसा भारती अब आगे हो गई हैं. पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती की लड़ाई एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव से है.
शिवहर से एनडीए की प्रत्याशी लवली आनंद मतगणना केंद्र पहुंचीं हैं. जीत को लेकर लवली आनंद ने दावा किया है कि उनकी जीत होनी है. लवली आनंद बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं.
बिहार में एनडीए 14 और इंडिया गठबंधन की तीन सीटों पर बढ़त है. वहीं अररिया और जहानाबाद सीट पर आरजेडी आगे है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम की होगी.
कटिहार से कांग्रेस के प्रत्याशी तारिक अनवर आगे चल रहे हैं. वहीं पूर्णिया सीट से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. पप्पू यादव निर्दलीय यहां से लड़ रहे हैं. हालांकि यह सब अभी रुझान है. कुछ देर में तस्वीरें साफ होने लगेंगी.
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अब तक के रुझानों को देखें तो एनडीए 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इंडिया गठबंधन की बात की जाए तो दो सीटों पर बढ़त है. यह आंकड़ा सुबह 8.30 बजे तक का है.
बेगूसराय से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं पाटलिपुत्र सीट की बात करें तो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पीछे चल रही हैं.
काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला जबरदस्त है. 25 राउंड में गिनती पूरी होगी. सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हो गई है. त्रिकोणीय लड़ाई है. भोजपुरी अभिनेता एवं गायक पवन सिंह पर निगाहें टिकी हैं. काराकाट संसदीय क्षेत्र में कुल छह विधानसभा हैं.
शुरुआती रुझानें में आंकड़ा बदल रहा है. बिहार में एनडीए चार सीटों पर आगे चल रहा है तो इंडिया गठबंधन छह सीटों पर है. सारण से राजीव प्रताप रूडी आगे हैं. यहां से लालू यादव की बेटी से उनका मुकाबला है. एक सीट अन्य के खाते में है.
बिहार में एनडीए तीन सीटों पर आगे चल रहा है. काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा पीछे चल रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह आगे हैं.
आठ बज चुके हैं और सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. इसके बाद ईवीएम खोला जाएगा. कुछ ही देर में रुझान भी आने लगेंगे.
जमुई लोकसभा क्षेत्र (सु.) के लिए डाले गए मतों की गिनती केकेएम कॉलेज में होनी है. केकेएम कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों मतगणना को लेकर धारा 144 लागू है. जमुई में कुल 24 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी.
सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. 14 टेबल बनाए गए हैं. 22 राउंड में मतों की गिनती होगी. सीवान से कुल 13 प्रत्याशी हैं. छह विधानसभा के लिए छह काउंटिंग हॉल हैं. प्रत्येक काउंटिंग हॉल में 14 टेबल लगाए गए हैं.
समस्तीपुर की दो लोकसभा सीट के लिए थोड़ी देर में मतगणना शुरू हो जाएगी. समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना होनी है. विधानसभा वार 14-14 टेबल बनाए गए हैं. मतगणना के लिए समस्तीपुर कॉलेज में केंद्र बनाया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रिजल्ट से पहले एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए पाटलिपुत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने बड़ी बात कह दी है. जीत के सवाल पर उन्होंने कहा है कि जीत बड़ी नहीं, जीत जीत होती है. मैंने जो सेवा की उसका फल जनता के आशीर्वाद के रूप में मिलेगा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रिजल्ट से पहले बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन को देश भर में 295+ सीटें मिलने जा रही है. 295 से कम हम लोगों को मिलने नहीं जा रहा है. कहा कि हम देश की जनता को धन्यवाद देते हैं, खास कर बिहार की जनता को कि 49 डिग्री और 49 डिग्री में चुनावी सभा में खड़े रहे. यह बताता है कि हम लोग चुनाव जीत रहे हैं. 2020 के जैसी धांधली होगी तो इस बार जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता हिसाब लेगी.
मुंगेर लोकसभा सीट के लिए डीजे कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. छह विधानसभा के 2029 बूथों के लिए 84 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबल है. कुल 29 राउंड में काउंटिंग होनी है. मुख्य मुकाबला जेडीयू और आरजेडी के बीच है. जेडीयू से ललन सिंह हैं तो वहीं आरजेडी से कुमारी अनीता मैदान में हैं.
नवादा के केएलएस कॉलेज में कुछ ही देर बाद मतों की गणना शुरू होगी. प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके बाद 8:30 बजे ईवीएम खोले जाएंगे. कुल 6 विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरे निर्धारित किए गए हैं जहां हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं.
पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में फिलहाल सन्नाटा है. बीजेपी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. मतगणना आठ बजे से शुरू होनी है लेकिन उसके पहले अभी सन्नाटा है. ऐसा लग रहा है कि शुरुआती रुझानों से राजनीतिक दल बच रहे है.
मतगणना कर्मियों के केंद्र के अंदर जाने का सिलसिला सुबह से शुरू हो चुका है. सुबह आठ बजे से मतगणना होनी है. मतगणना को लेकर हर केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी. इसके बाद ईवीएम से मतगणना की जाएगी. आरजेडी को इस बार खाता खुलने की उम्मीद है. 2019 के चुनाव में आरजेडी को एक सीट भी नहीं आई थी.
बैकग्राउंड
Bihar Lok Sabha Elections Results 2024: बिहार में सात चरणों में हुआ लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोगों की नजरें वोटों की गिनती पर टिकी हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज मंगलवार (04 जून) आ जाएंगे. इसका फैसला हो जाएगा कि किस प्रत्याशी के सिर ताज सजेगा और किसे निराशा हाथ लगेगी. मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
40 सीटों के लिए बनाए गए 40 केंद्र
बिहार में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए 40 केंद्र बनाए गए हैं. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. काउंटिंग से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा. सभी केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहली पंक्ति में ज्यादातर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी.
मतगणना प्रक्रिया पर 80 काउंटिंग आब्जर्वर रखेंगे नजर
बता दें कि सभी मतगणना केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. माना जा रहा है कि मतगणना प्रक्रिया पर 80 काउंटिंग आब्जर्वर नजर रखेंगे. मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के लिए और एक टेबल सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के लिए होगी.
9 बजे तक आने लगेगा पहला रुझान
उधर साफ जानकारी दी गई है कि किसी भी उम्मीदवार के जीतने के बाद कोई विजय जुलूस या मार्च निकालने पर पाबंदी रहेगी. जुलूस निकालने के पहले अनुमति लेना अनिवार्य है. संभावना जताई जा रही है कि नौ बजे तक पहला रुझान सामने आने लगेगा.
कई सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला
बताया जा रहा है कि सभी टेबल पर एक-एक काउंटिंग एजेंट होंगे. राजधानी पटना में भी मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पटना के एएन कॉलेज में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होगी. पूरे परिसर में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. 40 लोकसभा सीटों में से कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. कुछ वीआईपी सीटें भी हैं जहां के नतीजों को लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
(इनपुटः आईएएनएस से भी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -