Bihar Lok Sabha Election Results: पाटलिपुत्र से दो बार जीते रामकृपाल यादव... इस बार फंस गई सीट? पहला रिएक्शन आया
Lok Sabha Election Results 2024: मतगणना के 12 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो मीसा भारती 39029 वोट से आगे चल रही हैं. मीसा भारती को 97826 वोट मिले हैं.
Lok Sabha Election Results: बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लगातार दो बार बीजेपी से रामकृपाल यादव जीत चुके हैं लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा दिख रहा है. सवाल है कि इस बार क्या होगा? पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है और 12 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो मीसा भारती 39029 वोट से आगे चल रही हैं. मीसा भारती को 97826 वोट मिले हैं जबकि रामकृपाल यादव को 58797 वोट मिले हैं.
तीसरी बार भी मिलेगा आशीर्वाद: रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव ने फाइनल नतीजे से पहले मंगलवार (04 जून) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. वह भगवान की शरण में पहुंचे. पूजा की. पूजा करने के बाद रामकृपाल यादव ने कहा कि मैं हमेशा से भगवान को याद करता हूं. दो बार जनता ने आशीर्वाद दिया. तीसरी बार भी आशीर्वाद मिलेगा. जनता मुझे फिर से सेवा का मौका देगी.
मीसा भारती को हराने का किया दावा
रामकृपाल यादव ने बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास है, तीसरी बार भी मीसा भारती को हराऊंगा. विपक्ष के 295 सीट वाले दावे पर कहा कि आज काउंटिंग चल रही है. सब क्लियर हो जाएगा. दावा मजबूत कर रहे हैं, लेकिन पीएम का चेहरा ही नहीं है.
फाइनल नतीजा कुछ देर में होगा साफ
मीसा भारती पाटलिपुत्र से दो बार भाग्य आजमा चुकी हैं, लेकिन बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव से दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि जीत-हार का अंतर ज्यादा नहीं रहा है. 2014 में मीसा भारती महज 38000 वोटों से हारी थीं. 2019 में 39000 वोटों से हारी थीं. इस बार फिर से वो रामकृपाल यादव को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. हालांकि देखना होगा कि फाइनल नतीजा क्या होता है. कुछ देर में तस्वीरें जरूर साफ हो जाएंगी और किसकी जीत होगी इसका फैसला हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election Result 2024: बिहार की इन लोकसभा सीटों से पहले आ सकता है रिजल्ट, किसे लगेगा झटका?