Bihar Lok Sabha Election Result: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. कई सीटों पर नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. ऐसे में रिजल्ट को लेकर यह जानना भी दिलचस्प होगा कि सबसे पहले किन सीटों से नतीजा आ सकता है? चुनाव आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार शिवहर लोकसभा सीट का नतीजा पहले आ सकता है.
शिवहर से बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. 21 राउंड में यह काउंटिंग होनी है. इस सीट से आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल हैं. दोनों में कड़ी टक्कर है. रितु जायसवा को यहां से झटका लग सकता है. वहीं किशनगंज से भी नतीजा पहले आ सकता है. 21 राउंड में मतगणना होनी है.
मतगणना कार्य धीरे हुआ तो हो सकता है कुछ बदलाव
हालांकि अगर मतगणना कार्य धीरे हुआ तो या किसी सीट पर तेज हुआ तो कुछ बदलाव हो सकता है. भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय लड़ रहे हैं. इस सीट पर नतीजा देखने लायक होगा. इस सीट का रिजल्ट भी जल्द आ सकता है क्योंकि यहां 22 राउंड में गिनती होनी है.
इसके साथ ही पूर्वी चंपारण के भीष्म पितामह कहे जाने वाले और बीजेपी से लगातार जीत दर्ज करने वाले राधा मोहन सिंह का लोकसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण का भी रिजल्ट जल्द आ सकता है. यहां 22 राउंड में गिनती होगी. लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य का रिजल्ट भी पहले आ सकता है. वजह है कि इन दोनों के लोकसभा क्षेत्र पाटलिपुत्र और सारण की गिनती 23 राउंड में होनी है. इसके अलावा सुपौल, सहरसा, दरभंगा, बेगूसराय और खगड़िया में भी 23 राउंड में मतगणना होनी है तो यहां से भी नतीजा जल्दी आएगा.
दो से तीन बजे तक तस्वीरें काफी साफ हो जाएंगी. सबसे अधिक समय लगने वाला लोकसभा क्षेत्र पटना साहिब है जहां 32 राउंड में गिनती होनी है. यहां से एनडीए के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अंशुल अविजित के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को झटका लग सकता है.