Bihar Lok Sabha Election Results: बिहार में JDU ने बताया मैं हूं बड़ा भाई, आंकड़ों के खेल में बीजेपी से स्ट्राइक रेट शानदार
Nitish Kumar Party News: लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की काफी चर्चा हो रही थी. वहीं, परिणाम में जेडीयू का शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है.
Bihar Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. रुझानों में एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. एनडीए को 272 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं, लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बिहार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. बिहार में एनडीए 32 सीटों पर आगे है. इनमें जेडीयू 15 सीटों पर आगे है तो बीजेपी 11 सीटों पर आगे. बता दें कि बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी तो वहीं जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
शुरुआती रुझानों पर जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि शुरुआती रुझान से साफ है कि परिवारतंत्र पर लोकतंत्र हावी है. उन्होंने कहा कि बिहार में हमलोग विकास के मुद्दे पर चुनाव में गए थे और शुरुआती रुझान से साफ है कि यहां के मतदाताओं को यह मुद्दा पसंद आया. लोगों को नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की करिश्माई जोड़ी पर भरोसा है.
कुशवाहा ने यह भी माना कि इतने कड़े मुकाबले की उम्मीद नहीं थी, फिर भी अभी शुरुआती रुझान हैं और हमें परिणाम का इंतजार करना चाहिए. जनता को एनडीए पर भरोसा है. उन्होंने एनडीए पर कहा कि हो सकता है कि एक-दो सीट का नुकसान उठाना पड़े.
16 सीटों पर जेडीयू ने लड़ी थी चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझान में एनडीए 32 सीटों पर आगे चल रहा है और महागठबंधन 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बिहार में एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है. वहीं, बिहार की 40 लोकसभा सीट में बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, लोजपा (रामविलास) ने 5 तथा जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Election Result 2024: 'हम जनता के फैसले...', लोकसभा परिणाम के शुरुआती रुझान पर JDU की आई पहली प्रतिक्रिया