Bihar Lok Sabha Elections 2024: सीमांचल में सिर्फ किशनगंज से लड़ेगी AIMIM, पार्टी का बड़ा फैसला
Bihar AIMIM News: बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव में सीमांचल की काफी चर्चा हो रही है. वहीं, सीमांचल को लेकर एआईएमआईएम ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया है.
Bihar Lok Sabha Elections 2024: एआईएमआईएम ने किशनगंज के अलावा सीमांचल की किसी सीट पर फिलहाल चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी ने यह फैसला लिया है. इसकी जानकारी गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने दी. उन्होंने कहा कि किशनगंज के साथ साथ पूर्णिया, अररिया, कटिहार सहित बिहार के कुल 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया था. किशनगंज सीट से नामांकन कर चुका हूं.
केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद होगा निर्णय
अख्तरुल ईमान ने कहा कि कटिहार सीट से एआईएमआईएम नेता आदिल हसन के नाम का ऐलान किया गया था, लेकिन आदिल हसन को किशनगंज का इलेक्शन एजेंट बनाया गया है इसलिए वो कटिहार से चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद बिहार में पार्टी और किस-किस सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी उस पर निर्णय लिया जाएगा.
इन सीटों पर पार्टी नहीं लड़ेगी चुनाव
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि पूर्णिया, अररिया, कटिहार सीट पर एआईएमआईएम उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी. इन लोकसभा सीटों पर पार्टी किसका समर्थन करेगी इसका निर्णय आगे लिया जाएगा.
महागठबंधन को होगा फायदा
बता दें कि मुस्लिम बहुल सीमांचल की सभी चारों सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने पहले चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. सबसे पहले बिहार की 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद पांच और सीटों पर लड़ने का फैसला किया. इनमें गोपालगंज, शिवहर, दरभंगा, वाल्मीकि नगर और मधुबनी शामिल था. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी कुल 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वहीं, अब सीमांचल में किशनगंज छोड़कर किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है. इससे महागठबंधन को फायदा होगा. सीमांचल आरजेडी का गढ़ माना जाता है.
ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और आरजेडी को लगा बड़ा झटका, इन दो नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन