Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज (17 अप्रैल) प्रचार का अंतिम दिन है. 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. ऐसे में आज अंतिम दिन प्रत्याशियों के समर्थन में वोट के लिए धुआंधार प्रचार होगा. पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. बुधवार शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा. पहले चरण में जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद सीट पर चुनाव है. इसमें गया और जमुई सुरक्षित सीट है.
शाम पांच बजे तक ही चुनावी प्रचार हो सकेगा. पांच बजे के बाद लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं होगा. सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा. ऐसे में वो घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांगेंगे. राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी ओर से पहले चरण की सभी चार सीटों पर जीत के लिए कमर कस ली है.
चार सीटों में कहां से कौन उम्मीदवार?
गया सीट से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी मैदान में हैं. वहीं उन्हें इस सीट से टक्कर देने के लिए महागठबंधन से कुमार सर्वजीत को उतारा गया है. वहीं औरंगाबाद सीट की बात की जाए तो यहां से बीजेपी के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह हैं और फिर से उन्हीं को मौका मिला है. इस सीट से आरजेडी ने अभय कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
नवादा सीट में बीजेपी ने विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. यहां से आरजेडी ने श्रवण कुशवाहा को मैदान में उतारा है. इस सीट से निर्दलीय विनोद यादव और गुंजन कुमार सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जमुई की बात करें तो यहां से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती मैदान में हैं. आरजेडी ने यहां से अर्चना रविदास को मौका दिया है. इन चार सीटों से कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी पर्चा भरा है. हालांकि मुख्य रूप से लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच है.
यह भी पढ़ें- VIP Candidate Gopalganj: मुकेश सहनी ने गोपालगंज से चंचल पासवान को बनाया प्रत्याशी, मोतिहारी से कौन?