Lok Sabha Election: बिहार में कुल कितने मतदाता, कितने वोटर्स देंगे पहली बार वोट? ECI ने बताया सबकुछ
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. यहां 9 लाख से अधिक ऐसे मतदाता हैं जो कि पहली बार वोट करेंगे जबकि यहां 100 साल से अधिक उम्र के हजारों मतदाता हैं.
Bihar News: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर देश के मुख्य निर्वाचन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) बिहार का दौरा कर रहे हैं. राजीव कुमार ने बुधवार को पटना (Patna) में प्रेस को संबोधित किया और बताया कि बिहार में 9.26 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. राजीव कुमार ने बताया, ''बिहार में 7.64 करोड़ वोटर हैं इनमें 4 करोड़ पुरुष और 3.6 महिला मतदाता है. 21,689 वोटर की उम्र 100 साल से अधिक है और 9.26 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. मतदाताओं की मौत या उनका स्थान बदलने के कारण आयोग ने 16.7 लाख वोटरों के नाम हटा दिए हैं.''
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने राजीव कुमार ने कहा कि बिहार में 40 सीट हैं. इनमें 34 जनरल और छह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. राजीव कुमार ने बताया कि बिहार में महिला मतदाताओं की संख्या 2019 की अपेक्षा बढ़ी है.
भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पार्टियों में आप, बीएसपी, बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई(एम) के अलावा क्षेत्रीय पार्टियों जेडीयू, आरजेडी, लोजपा, लोजपा-रामविलास, सीपीआई-एमएल के नेताओं से मुलाकात की गई. इन दलों ने अपनी कुछ मांगें रखी हैं. इनमें से कुछ दलों ने कहा कि मतदाता सूची में जो नाम हटे हैं उसपर आयोग आश्वस्त हो जाए और सूची में कोई कमी रह गई है तो उसे ठीक कर दिया जाए. इसके अलावा जिन वोटर्स के जो नाम जुड़े हैं उन्हें वोटर कार्ड समय पर पहुंच जाएं.
#WATCH | Patna: On preparations for 2024 Lok Sabha elections, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "In Bihar, there are 7.64 crore voters of which 4 crore are male and 3.6 crore are female... 21,680 voters are above 100 years of age. 9.26 lakhs are first-time voters...… pic.twitter.com/PnKy3SKwKF
— ANI (@ANI) February 21, 2024
राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग के सामने रखी अपनी मांग
राजीव कुमार ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों की मांग है कि सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती हो. 72 घंटे से पहले गश्ती बढ़ाई जाए ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो. अगर कोई किसी और की जगह वोट देने आता है तो उनपर कार्रवाई हो और गिरफ्तारी हो. वहीं, एक पार्टी ने कहा कि उन्हें केवल पांच गाड़ी मिलती है. राज्य बड़ा है ऐसे में प्रचार के लिए और वाहन दिए जाएं. इसके अलावा एक मांग यह की गई है कि पोस्टल बैलट की गिनती समय पर हो. ईवीएम को लेकर पूरी जानकारी दी जाए.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: मोतिहारी में खूब गरजे तेजस्वी यादव, मंच की ओर इशारों करते हुए बोले- 'इसलिए जो यह भरम में हैं कि...'