Amit Shah News: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा सीट (Begusarai Lok Sabha Seat) से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (29 अप्रैल) को सभा की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. कहा कि देश को मजबूर नहीं बल्कि एक मजबूत सरकार चाहिए जो जनहित में बड़े फैसले ले सके. अमित शाह ने गिरिराज सिंह का हाथ पकड़कर मंच से उनके समर्थन में वोट के लिए लोगों का उत्साह बढ़ाया.
दरअसल, बेगूसराय में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग है. गिरिराज सिंह के समर्थन में प्रचार के लिए अमित शाह बेगूसराय पहुंचे थे. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार, ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश और देशभर में एक करोड़ माताओं को लखपति दीदी बनाने का काम गिरिराज सिंह ने किया है. गिरिराज सिंह नरेंद्र मोदी की सरकार में महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री हैं.
'...तो तीन करोड़ नए आवास गरीबों को मिलेंगे'
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन करोड़ आवास बनाए जिनमें से ढाई करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में हैं, यह काम भी सांसद गिरिराज सिंह ने ही किया है, फिर से एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. अगली बार यदि हमारी सरकार बनी तो फिर से तीन करोड़ नए आवास गरीबों को दिए जाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 70 सालों से राम मंदिर को कांग्रेस पार्टी ने लटका कर रखा था लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल में ही इस काम को पूरा कर दिखाया. देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे लेकिन घमंडिया गठबंधन राजनीति से प्रेरित होकर विरोध करता रहा. कांग्रेस धारा 370 को 70 साल तक बच्चे की तरह गोद में पालती रही लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में धारा 370 को समाप्त कर दिया. संसद में राहुल गांधी ने कहा कि इसे मत हटाओ नहीं तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी लेकिन साल हो गए कश्मीर में किसी को एक कंकड़ चलाने की हिम्मत भी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- Hena Shahab: शहाबुद्दीन की पत्नी NDA में होंगी शामिल? एक तस्वीर से उठे सवाल, हिना शहाब का जवाब भी आया