Bihar Lok Sabha Elections: 'चीनी का चक्कर', वाल्मीकिनगर के RJD प्रत्याशी पर बीजेपी ने तेजस्वी यादव से क्या कहा?
Ajay Alok Statement: बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी आज कहते हैं कि वे नौकरी और रोजगार बांट रहे हैं. आप तो नौकरी के लिए जमीन लिखवाते हैं.
![Bihar Lok Sabha Elections: 'चीनी का चक्कर', वाल्मीकिनगर के RJD प्रत्याशी पर बीजेपी ने तेजस्वी यादव से क्या कहा? Bihar Lok Sabha Elections BJP leader Ajay Alok attack on Tejashwi Yadav on Valmikinagar RJD candidate Deepak Yadav Bihar Lok Sabha Elections: 'चीनी का चक्कर', वाल्मीकिनगर के RJD प्रत्याशी पर बीजेपी ने तेजस्वी यादव से क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/8ccf37589d97a6e33728d632b97424c61712582306347624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: पटना के मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजय आलोक ने आरजेडी को 'राष्ट्रीय जंगल राज' बताते हुए कहा कि उनके सर्वेसर्वा बुजुर्ग हो गए हैं, इस कारण पार्टी में परेशानियां उत्पन्न हो गई है. उन्होंने एक चीनी मिल के एमडी के आरजेडी में शामिल होने और टिकट दिए जाने पर कहा कि इस चुनाव में 'चीनी का चक्कर' ज्यादा हो रहा है. उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि ज्यादा चीनी खाने से मधुमेह हो जाएगा.
तेजस्वी कहते हैं कि जब उनका मूंछ नहीं आया था तब उन्हें मुकदमा में फंसाया गया. वे तो क्रिकेट खेलते थे, लेकिन, हकीकत है कि वह क्रिकेट खेलते नहीं थे, खिलाड़ियों के लिए पानी ढोते थे.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
अजय आलोक ने सवालिया लहजे में कहा कि तेजस्वी को बताना चाहिए कि 29 साल की उम्र में वे 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए?जब वे बिना मूंछ के थे, तब उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आ गई? ईडी ने उनकी कई संपत्ति जब्त कर ली है, जिसका रिकॉर्ड सार्वजनिक है. आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जरूरी नहीं कि पढ़ा-लिखा आदमी ही आए, कोई भी भारत का नागरिक आ सकता है और कार्य कर सकता है, लेकिन, आम जनता चाहती है कि पदधारक पढ़ा-लिखा हो, उसका विजन हो, जिससे लोकतंत्र की महिमा बढ़ती है. आज दुर्भाग्य है कि जब तेजस्वी जी को पढ़ने का मौका मिला, तब भी वे नहीं पढ़ पाए.
लालू परिवार को लपेटा
बीजेपी नेता ने कहा कि वही तेजस्वी आज कहते हैं कि वे नौकरी और रोजगार बांट रहे हैं. आप तो नौकरी के लिए जमीन लिखवाते हैं. उन्हें ना प्रदेश समझ आ रहा है, ना देश समझ आ रहा है. लालू परिवार ने बिहार को मजाक बनाकर रख दिया है.
ये भी पढ़ें: Ashwini Choubey: 'मेरा कसूर यही है कि मैं ब्राह्मण...', BJP से टिकट कटने पर अश्विनी चौबे ने तोड़ी चुप्पी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)