Bihar Lok Sabha Elections Phase 6: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों पर आज शनिवार (25 मई) को वोटिंग होगी. इन आठ सीटों में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल हैं. छठे चरण में 1.49 करोड़ मतदाता 86 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य तय करेंगे. 86 प्रत्याशियों में से आठ महिला प्रत्याशी हैं. 78 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 35 प्रत्याशी निर्दलीय हैं जबकि 23 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में हैं. सुबह के सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा.
छठे चरण में किस सीट पर कितने प्रत्याशी?
छठे चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी वैशाली लोकसभा क्षेत्र में हैं. महाराजगंज में सबसे कम पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वाल्मीकिनगर सीट की बात की जाए तो यहां से 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पश्चिमी चंपारण में आठ तो पूर्वी चंपारण में 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. शिवहर में 12, गोपालगंज में 11 और सीवान में 13 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.
इन आठ सीट पर इंडिया और एनडीए से ये हैं प्रत्याशी
वाल्मीकिनगर - जेडीयू से सुनील कुशवाहा उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला आरजेडी के दीपक यादव से होगा.
पश्चिम चंपारण - बीजेपी से संजय जायसवाल तो वहीं कांग्रेस से मदन मोहन तिवारी आमने-सामने हैं.
पूर्वी चंपारण - बीजेपी से राधामोहन सिंह का मुकाबला विकासशील इंसान पार्टी के राजेश कुशवाहा से है.
शिवहर - जेडीयू ने पूर्व सांसद लवली आनंद को मौका दिया है. उनका मुकाबला पहली बार चुनाव लड़ रहीं रितु जायसवाल से होने वाला है.
वैशाली - वैशाली से लोजपा (रामविलास) ने वीणा देवी को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं आरजेडी ने बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला को टिकट दिया है.
गोपालगंज - जेडीयू से आलोक कुमार सुमन मैदान में हैं तो वहीं वीआईपी से चंचल पासवान को टिकट मिला है.
सीवान - जेडीयू से विजय लक्ष्मी और आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी के बीच मुकाबला है.
महाराजगंज - बीजेपी ने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को फिर से टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह मैदान में हैं.
सीवान सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
बिहार में छठे चरण की सभी आठ लोकसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि सीवान में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के चुनावी मैदान में उतरने से यहां त्रिकोणात्मक मुकाबला हो सकता है. इस चुनावी मैदान में बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के अलावा आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी हैं तो देखना होगा कि ये कितना मुकाबला कर पाती हैं.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh: 'ऐसा होता है तो हमारे...', पीएम मोदी के काराकाट दौरा से पहले पवन सिंह के संकेत से सियासत हुई तेज