Bihar Lok Sabha Elections: समस्तीपुर में बेटे ने पहले मां को दी मुखाग्नि, फिर वोट देने पहुंचा, पिता को भी ले गया साथ
Lok Sabha Elections Phase 4: यह तस्वीर समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 63 की है. राजकुमार सिंह के इस जज्बे को निर्वाचन आयोग सहित बूथ पर मौजूद पदाधिकारियों ने भी सलाम किया.
Samastipur News: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर सोमवार (13 मई) की सुबह से ही मतदान हो रहा है. बिहार के अलग-अलग मतदान केंद्रों से अलग-अलग तस्वीर भी सामने आ रही है. कभी शादी के जोड़े में दूल्हा या दुल्हन वोट देने पहुंचते हैं तो कभी खाट पर बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति मतदान करने के लिए जाते हैं. अब समस्तीपुर से एक और तस्वीर आई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
यह तस्वीर समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 63 की है. यह वोट नहीं देने वालों के लिए नजीर पेश करती है. एक शख्स राजकुमार सिंह ने पहले अपनी मां को मुखाग्नि दी और फिर वोट देने के लिए पहुंचा. राजकुमार सिंह के इस जोश को देखकर बूथ पर मौजूद लोगों ने दाद दी. इतना ही नहीं बल्कि राजकुमार वोट देने के लिए अपने बुजुर्ग पिता को व्हीलचेयर पर लेकर गया. पिता से भी वोट दिलवाया. राजकुमार सिंह के इस जज्बे को निर्वाचन आयोग सहित बूथ पर मौजूद पदाधिकारियों ने भी सलाम किया.
विकास के नाम पर की वोट देने की अपील
एबीपी न्यूज़ संवाददाता से बातचीत करते हुए राजकुमार सिंह ने लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा, "मां का देहांत होने के बावजूद लोकतंत्र के इस पर्व को महान समझते हुए मैं मतदान करने पहुंचा हूं. सभी को विकास के मुद्दे पर मतदान करना चाहिए." बताते चलें कि उजियारपुर में 13 और समस्तीपुर में 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
समस्तीपुर में मुख्य मुकाबला एनडीए गठबंधन के लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी शांभवी चौधरी और इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी के बीच कांटे की टक्कर है. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और इंडिया गठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के बीच टक्कर है. अब 4 जून को देखना है कि मतदाता किसे अपना आशीर्वाद देते हुए देश के सर्वोच्च सदन में भेजते हैं.
यह भी पढ़ें- PM Modi Road Show: पटना में प्रधानमंत्री के रोड शो में मुस्लिम महिलाएं हुईं शामिल, आरती उतारी, जानें क्या कहा