Bihar Lok Sabha Election Voting Highlights: बिहार में तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, पांचों सीटों का वोट प्रतिशत जानें
Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Highlights: तीसरे चरण में बिहार की पांच सीट पर हुए कुल मतदान प्रतिशत 60.00 %रहा. कुल 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
LIVE
Background
Bihar Lok Sabha Elections 07 May 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार (07 मई) को बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग होगी. पांच सीटों में झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया शामिल है. इन पांच सीटों के लिए 54 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें तीन महिला प्रत्याशी हैं जबकि 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. सबसे अधिक 15 उम्मीदवार सुपौल में हैं और सबसे कम मधेपुरा में आठ प्रत्याशी हैं. कुछ बूथों को छोड़कर सभी बूथों पर सुबह के सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा.
एनडीए और इंडिया गठबंधन में मुख्य लड़ाई
झंझारपुर- जेडीयू से रामप्रीत मंडल और महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी के सुमन कुमार महासेठ मैदान में हैं.
अररिया- अररिया में बीजेपी के प्रदीप सिंह और आरजेडी के शाहनवाज आलम के बीच कड़ा मुकाबला है.
सुपौल- जेडीयू से दिलेश्वर कामत और आरजेडी से चंद्रहास चौपाल चुनावी रण में हैं.
मधेपुरा- जेडीयू ने एक बार फिर दिनेश चंद्र यादव को उतारा है तो वहीं आरजेडी से प्रो. कुमार चंद्रदीप हैं.
खगड़िया- लोजपा (रामविलास) की ओर से इस बार राजेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन की ओर से माकपा के संजय कुमार उम्मीदवार हैं.
सुपौल और झंझारपुर में लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश
बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार में तीसरे चरण के चुनाव में कुल 98.60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी पांच क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. सुपौल और झंझारपुर में लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश की जा रही है. इन सभी सीटों पर 2019 के संसदीय चुनाव में एनडीए ने परचम लहराया है.
पांच में से तीन सीटों पर मैदान में है लालू यादव की पार्टी आरजेडी
इन पांच सीटों में इस बार तीन सीटों पर एनडीए के मुकाबले आरजेडी, जबकि एक सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और अन्य पर माकपा के उम्मीदवार हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है. आज तीसरा चरण है. एनडीए समर्थित जेडीयू के तीन, बीजेपी और एलजेपी आर के एक-एक प्रत्याशी हैं. इंडिया गठबंधन में आरजेडी के तीन, माकपा और वीआईपी के एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं.
Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: शाम 6 बजे तक अररिया में सबसे ज्यादा वोटिंग
बिहार में तीसरे चरण के मतदान को लेकर शाम 6 बजे तक का वोट प्रतिशत सामने आ गया है. पांच सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत 60 फीसद रहा.
सुपौल- 62.40 प्रतिशत
मधेपुरा- 61.00 प्रतिशत
अररिया- 62.80 प्रतिशत
खगड़िया- 58.20 प्रतिशत
झंझारपुर- 55.50 प्रतिशत
Bihar Lok Sabha Election Voting: बिहार में शाम पांच बजे तक वोटिंग कितनी?
तीसरे चरण में बिहार की पांच लोक सभा क्षेत्र में शाम 05 बजे तक कुल 56.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इनमें झंझारपुर में 53.23 प्रतिशत, अररिया में 58.57 प्रतिशत, सुपौल में 58.91 प्रतिशत, मधेपुरा 54.92 प्रतिशत और खगड़िया में 54.35 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
Bihar Lok Sabha Election 2024: सांसद प्रिंस राज बोले- निश्चित रूप से मैं चुनाव मैदान में हूं
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज ने कहा कि लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें. मैं निश्चित रूप से चुनाव मैदान में हूं. पिछली बार यह मेरे लिए था, लेकिन इस बार मैं चुनाव प्रचार कर रहा हूं. हम एनडीए का अभिन्न अंग हैं. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनें.
Bihar Lok Sabha Election Voting: 3 बजे तक बिहार में कहां कितनी वोटिंग?
बिहार की पांच सीटों पर चल रही लोकसभा चुनाव का शाम तीन बजे तक वोट प्रतिशत सामने आया है. झंझारपुर में 42.94 प्रतिशत, अररिया में 48.98 प्रतिशत, सुपौल में 48.36 प्रतिशत, मधेपुरा में 46.59 प्रतिशत और खगड़िया में 46. 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इन पांच सीटों पर शाम तीन बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 46.69 है.
Bihar Election 2024: हम सभी पांचों सीटों पर आगे रहेंगे- लालू यादव
बिहार में शांतिपूर्ण पांच सीटों पर लोकसभा का चुनाव चल रहा है. इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि चुनाव का तीसरा चरण अच्छा चल रहा है. यह पक्ष में है. हम सभी पांचों सीटों पर आगे रहेंगे.
VIDEO | Here's what RJD Supremo Lalu Prasad Yadav said on the Lok Sabha Elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2024
"We were behind Mandal Commission. The basis for reservation is social. Narendra Modi wants to finish reservation. Religion can not be a basis for reservation. I am senior to Narendra Modi. Third… pic.twitter.com/hxVlt1jhXP