Lok Sabha Election Dates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान आज (16 मार्च) कर दिया गया. इसकी घोषणा चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने की. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराया जाएगा. बिहार में पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. बिहार में कुल सात चरणों में चुनाव होगा. इसको लेकर खास तैयारी की गई है. बिहार के संवेदनशील जिलों को लेकर चुनाव आयोग विशेष अलर्ट है. वहीं, अगिआंव विधानसभा सीट पर सांतवें चरण में उपचुनाव भी होंगे. इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने की है.
4 जून को होगा मतगणना
चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 07 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण चुनाव 25 मई और सातवें चरण का चुनाव एक जून को होगा. इसके बाद मतगणना 4 जून को होगा.
2019 में सात चरणों में हुए थे लोकसभा चुनाव
बता दें कि बिहार के क्षेत्र संवेदनशील भी माने जाते रहे हैं. इस वजह से यहां कई चरणों में चुनाव कराए जाते हैं. 2019 के लोकसभा इलेक्शन में सात चरणों में यहां चुनाव कराए गए थे. पहले चरण में चार सीट, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में पांच-पांच सीटों पर चुनाव कराए गए थे. इसके अलावे छठे और सातवें चरण में आठ-आठ सीटों पर चुनाव कराए गए थे. इस चुनाव में 11 अप्रैल को पहला चरण चुनाव हुआ था जबकि सातवां और अंतिम चरण चुनाव 19 मई को हुआ था. इस चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे.
वहीं, पिछली बार के चुनाव में बिहार के नतीजों में एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) को बड़ी जीत मिली थी. 40 लोकसभा सीटों में 39 सीटें जीत ली थी. जबकि महागठबंधन को केवल किशनगंज की एक सीट पर ही कामयाबी मिल पाई थी जो कांग्रेस ने जीती थी.
ये भी पढे़ं: Bihar Cabinet Portfolio: बिहार में नीतीश कुमार ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, किसे मिला कौन सा मंत्रालय?