छपरा: बिहार के छपरा में सोमवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. मिली जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 05101 स्पेशल छपरा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस छपरा के कचहरी से चंद कदमों की दूरी पर डीरेल हो गई. बता दें कि साढा ढाला गेट नंबर-66 के पास ट्रेन की नौ नंबर बोगी के डिरेल हुई है. हादसा उस वक़्त हुआ जब ट्रेन शंटिंग के लिए जा रही थी. इस हादसे के बाद डाउन लाइन का रेल यातायात बाधित हो गया है.


अधिकारियों ने साधी चुप्पी


हालांकि, इस पूरे मामले में गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त कोई ट्रेन पर सवार नहीं था, ऐसे में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है. इधर, हादसे की सूचना पाकर रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. लेकिन अधिकारी फिलहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. इधर, परिचालन शुरू कराने को लेकर काम शुरू कर दिया गया है.


सारण डीएम ने कही ये बात


मिली जानकरी अनुसार ट्रेन की क्षतिग्रस्त बोगी को काटकर हटा दिया गया है. ऐसे में परिचालन शुरू कराने की तैयारी की जा रही है. इस पूरे मामले में जब सारण डीएम नीलेश रामचंद्र देवरे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. किसी के हताहत की कोई खबर अब तक नहीं मिली है. फिलहाल रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तारकिशोर प्रसाद, कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार
कैबिनेट विस्तार के सवाल पर खीजे BJP प्रदेश अध्यक्ष, पत्रकारों से पूछा- आपलोग थकते नहीं हो?