Loot from Garmin Bank manager: सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र में बेलही चौक के पास बुधवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के प्रबंधक और कार्यालय सहायक से लूटपाट की. बाइक सवार तीन अपराधियों ने पहले दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की फिर बैंक के कर्मचारियों की बाइक लूट ली. बताया जा रहा है कि इस दौरान नकदी भी लूटी गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया और चौक पर अफरा-तफरी मच गई.


बैंक कर्मियों को घेरकर दिया घटना को अंजाम


बताया जाता है कि घटना के वक्त इटहरी शाखा के कार्यालय सहायक संजीव कुमार और मरौना शाखा के प्रबंधक प्रणव कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर मरौना से बैंक का कार्य निपटाकर लौट रहे थे. बेलही चौक पर तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया. लूटपाट के दौरान सहायक और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई, लेकिन अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी और संजीव कुमार की बाइक लूट ली.


सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों का गिरा एक देसी कट्टा बरामद किया है. नदी थाना प्रभारी अंशु कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


मामले की जांच मं जुटी पुलिस


नदी थाना प्रभारी अंशु कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. घटनास्थल से भागने के क्रम में गिरा अपराधियों कट्टा बरामद किया गया है, अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें की सुपौल में इन दिनों लूटपाट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. बीते दिनों ही सुपौल रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर एक युवक भागने लगा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. 


ये भी पढ़ेंः Samastipur News: समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, 2 महिला सिपाही सहित 8 जवान घायल