दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक प्रेमी जोड़ा अपनी अलग दुनिया बसाने के लिए साइकिल से फरार हो गया. अफसोस कि पुलिस जोड़े की पीछे लगी और उनको पकड़ लिया. इसके बाद क्या था पुलिस ने दोनों की कहानी सुनी और थाना परिसर में ही विवाह करवा दिया. मामला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में रविवार का है. थाना की पुलिस गश्ति कर रही थी. इस दौरान ही प्रेमी जोड़े पर उनकी नजर पड़ गई और उनको पकड़ लिया. प्रेमी युगल चार साल से प्रेम संबंध में है. प्रेमी प्रेमिका से मिलने साइकिल पर सवार होकर 17 किमी दूर उसके घर पहुंचा था जहां से दोनों भाग निकले.


फेसबुक पर मिली प्रेमिका को घर से भगाया


बताया जाता है कि बिरौल थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी विकास और कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हरौली निवासी चंचल की लगभग दो वर्ष पूर्व फ़ेसबुक से दोस्ती हुई. दोनों के बीच बातें होने लगी. पहले फेसबुक पर दोस्त बने, व्हाट्सएप के जरिए बातें शुरू हुई. इसी बीच प्रेम परवान चढ़ने लगा पर प्रेमी युगल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. प्रेमी साइकिल पर सवार होकर अपने घर से 17 किलोमीटर दूर प्रेमिका के घर पहुंचा. फिर दोनों प्रेमी युगल साइकिल पर सवार होकर भाग निकले, लेकिन प्रेमी युगल की खराब किस्मत ने धोखा दिया और कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों परिवार वालों को इस बात की जानकारी दी गई और फिर दोनों की शादी का सपना पुलिस ने पूरा कर दिया.


गश्ती के दौरान धराए दोनों


पुलिस उनके घर से भागने के दौरान ही रात्रि 12 बजे बेर चौक के पास गस्ती कर रही थी. इस दौरान पुलिस की नजर प्रेमी युगल पर पड़ी. पुलिस ने साइकिल पर सवार दोनों प्रेमी युगल को रोककर पूछताछ की और दोनों को थाना लाकर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही दोनों के परिवार वाले रविवार की सुबह थाना पहुंचे. प्रेमी युगल के अंतर्जातीय होने से इनके परिवार के लोग इस शादी के लिए सहमत नहीं हो रहा थे. काफी मशक्कत के बाद दोनों परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हुए. इसके बाद दोनों प्रेमी युगल का शादी मंदिर में संपन्न हुआ. इस प्रेमी युगल की शादी देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. पुलिस और घरवालों के आशीर्वाद के बाद लड़की को विदा कर दिया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘CM नीतीश के कारण बिहार में विकास की गति धीमी’, सुशील मोदी ने गिनाए मुख्यमंत्री के ऐब, साधा निशाना