दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का एक वीडियो इनदिनों बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चार से पांच संख्या में लोग मिलकर एक युवक की जूते-चप्पल से पिटाई करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है.
सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो
मिली जानकारी अनुसार कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गोरा गांव के रहने वाले युवक को अपने ही गांव की युवती से प्यार हो गया. इधर, जब इस बात की भनक युवती के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने दरभंगा आकर एक लॉज में रह रहे प्रेमी युवक को पकड़ लिया और वहीं, जूतों से उसकी पिटाई कर दी. साथ ही पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दोनों परिवारों ने की मारपीट
हालांकि, मामला इतने पर ही खत्म नहीं हुआ. जब इस बात की जानकारी प्रेमी के परिजनों को मिली तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और मामला थाने तक पहुंच गया. इधर, इस मामले में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस संबंध में जब कुशेश्वरस्थान थाना प्रभारी गौतम कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला दरभंगा में हुआ है, थाने में दोनों परिवारों के बीच मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें -
आरजेडी MLC का दावा- शराबबंदी कानून फेल, CM आवास के बाहर भी मिल जाएगी शराब की डिलीवरी
मुजफ्फरपुर शराब कांड में दोषी थानाध्यक्ष SSP ने किया निलंबित, सर्किल इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर