Love Jihad: संगीता से सलमा बनी नेपाल की महिला को हैदराबाद में बेचना चाहता था पति, पत्नी बोली- झूठ बोलकर की थी शादी
Love Jihad Case: शादी के बाद रहमान लगातार संगीता को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था. संगीता ने बताया कि रहमान उसे हैदराबाद लेकर चला गया और वहां उससे शादी की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Bhagalpur Religious Conversion: बिहार के भागलपुर जिले से गुरुवार को धर्म परिवर्तन का एक मामला सामना आया है. लव जिहाद के इस मामले में नेपाल की रहने वाली संगीता अब बीबी सलमा बन चुकी है. लड़का भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मोमीनटोला का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक लड़के का नाम रहमान बताया जा रहा है. लड़के पर आरोप है कि उसने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर जबरन शादी की. संगीता नेपाल के विराट नगर की रहने वाली है.
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था रहमान
पुलिस के मुताबिक शादी के बाद रहमान लगातार संगीता (बीबी सलमा) को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था. संगीता ने बताया कि रहमान उसे हैदराबाद लेकर चला गया और बहला फुसलाकर उससे शादी की. वहां पर संगीता को बेचने का भी प्रयास किया. इतना ही नहीं संगीता के साथ रहमान का पिता मोहम्मद सोनू भी जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. जब संगीता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ रहमान और उसके पिता मोहम्मद सोनू मारपीट करने लगे.
पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह हैदराबाद से भागकर अपनी सहेली के पास दिल्ली पहुंची. जिसके बाद वह भागलपुर आकर वरीय पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी. पीड़िता ने अपने आवेदन में यह जिक्र किया है कि मोहम्मद रहमान 2015 में नेपाल में सिलाई कंपनी में काम करता था और पास में ही संगीता का मकान भी था. उसने बिना धर्म देख ही रहमान को अपना दिल दे दिया और दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग चलने लगा. लड़की ने बताया कि वह उसे झांसे में लेकर हैदराबाद लेकर गया और शादी कर ली. शादी के लगभग 10 वर्ष बीतने को है.
संगीता को रहमान से एक पुत्र भी है. उसने कहा कि लगातार इतने वर्षों से प्रताड़ना झेलने के बाद वह अब रहमान के साथ नहीं रहना चाहती है, जबकि बिना धर्म बताए लड़के ने उसके साथ धोखाधड़ी से शादी की है और उसे दूसरे देश में बेचने की कोशिश भी की जा रही है. लड़की ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है.
एसपी आनंद कुमार का क्या है कहना?
वहीं एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है. पीड़िता संगीता के लिखित आवेदन पर हबीबपुर थाने को सूचित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और लड़के वालों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Winter Session: 'जब पाला बदलने वाले तीनों ...', बोले भाई वीरेंद्र- 'तो मैं क्यों नहीं बैठ सकता सीएम की सीट पर'?