गोपालगंज: जिले के फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव में 18 मई की रात हुई एक शादी की खूब चर्चा हो रही है. दो प्यार करने वाले शादी के बंधन में बंधे और जीवन भर के लिए एक-दूसरे के हो गए. इनकी पूरी कहानी जानने के बाद आपको यह फिल्मी कहानी लगेगी. बिहार के गोपालगंज जिले के बतराहा गांव के रहने वाले धीरज प्रसाद से शादी करने के लिए उनकी प्रेमिका विदेश से चली आई.


फिलीपींस में पली बढ़ीं वेलमुन डुमरा को न तो हिंदी आती है न ही हिंदू धर्म के रीति रिवाज के बारे में वो जानती हैं. फिर भी अपने प्यार के लिए अपने देश से बिहार के गोपालगंज चली आईं. यहां अपने प्रेमी धीरज प्रसाद के साथ हिंदू रीति-रिवाज और पूरे विधि-विधान के साथ शादी की. वेलमुन डुमरा ने कहा कि धीरज वहां काम करता था. उससे मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. वो दिल दे बैठी और अब शादी कर ली.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सीबीआई की रेड पर लालू यादव के परिवार से आया पहला रिएक्शन, छापेमारी को लेकर कही गई ये बात


वेलमुन डुमरा स्पेशल वीजा लेकर आई बिहार


विदेशी महिला से शादी रचाने वाले धीरज और उनकी पत्नी दोनों फिलीपींस में नौकरी करते हैं. धीरज होटल के मैनेजर हैं तो लड़की मार्केटिंग डीलर है. परिजनों के मुताबिक वेलमुन डुमरा अपनी शादी में स्पेशल वीजा लेकर भारत आई है. उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाने से वो शादी में शरीक नहीं हो पाए.


इस शादी के बाद धीरज प्रसाद के परिवार वाले और गांव वाले खुश हैं. शादी में शामिल होने आए लोगों ने कहा कि आज दुनिया बदल रही है. ऐसे ही हम सबको बदलना होगा. प्रेमी प्यार के लिए सात समंदर पार करके भी अपने चाहने वाले के पास पहुंच गई. धीरज के भाई नीरज और पंकज ने कहा कि भाई ने जो किया है काफी अच्छा किया है. हम सब उनके साथ हैं.


यह भी पढ़ें- बिहार में बारिश और आंधी के बीच 31 लोगों की मौत, पटना में 6 नावें डूबीं, 20 मिनट तक हवाई सेवा बाधित, कई पेड़ गिरे