मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के स्टेशन रोड पर सोमवार को हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बीच सड़क पर महिला अधेड़ को चप्पल और थप्पड़ से पीटती नजर आई. महिला-पुरुष के बीच मारपीट होता देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वजह जानने की कोशिश की तो पता चला औराई के रतवारा गांव निवासी सुरेश राम का दिल चंडीगढ़ की रहने वाली महिला से लग गया था और बैगैर शादी के ही दोनों पति-पत्नी की तरह एक दूसरे के साथ रह रहे थे.


गांव भागने के फिराक में था प्रेमी


चंडीगढ़ में काम करने वाले सुरेश ने महिला से शादी करने का भी वादा किया था. लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण प्रेमिका को लेकर सुरेश अपने गृह जिला मुजफ्फरपुर वापस लौट आया. लौटने के दौरान रेलवे स्टेशन से सुरेश महिला को छोड़कर भागने लगा. फिर क्या था महिला खोजते-खोजते इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंच गई, जहां सुरेश अपने गांव औराई जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ा था.


सड़क पर घंटों चला हाई वॉल्टेज 


बस स्टैंड पर सुरेश को देखते ही महिला बिफर गई और उसे पीटना शुरू कर दिया. बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक महिला का हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सुरेश की पिटाई होता देख स्थानीय महिलाएं भी आग बबूला हो गईं. उन महिलाओं ने पहले तो पीड़ित महिला को समझाने की कोशिश की, जब वो नहीं मानी तो अन्य महिलाएं पीड़िता को पीटने लगी. 


मामला बढ़ते देख नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. हालांकि, उसके बाद बिना मामला दर्ज करवाए ही दोनों वहां से गयाब हो गए.


यह भी पढ़ें -


बिहार के यात्री ध्यान दें, 27 मई से इन आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर लगेगा ब्रेक, देखें- पूरी लिस्ट


Coronavirus in Bihar: बंगाल से बिहार आने वाले लोगों का किया जाए कोरोना टेस्ट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए आदेश