Dog Injured Many People In Madhubani: बिहार में मधुबनी जिले के एक सीमावर्ती शहर जयनगर में बाघ, शेर, चीता या लोमड़ी ने नहीं एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. पागल कुत्ते ने पिछले 72 घंटे में तकरीबन 5 दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा है. वायरल सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कुत्ता एक बच्चे पर छलांग लगाकर काट लिया वहीं एक दूसरे सीसीटीवी वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति को काट कर भाग निकला. कुत्ते के काटने का सीसीटीवी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय निवासी के अनुसार कुत्ते के काटने से घायलों में सबसे अधिक नाबालिग बच्चे शामिल हैं.


एक दिन में करीब 30 से 40 लोग को काटा


एक घायल बच्चे के चाचा ने मीडिया को बताया कि उनके जानकारी के मुताबिक एक पागल कुत्ते ने पहले दिन बाजार के सब्जी मंडी इलाके में करीब 10 लोग और दूसरे दिन करीब 30 से 40 लोग को काटा है. पिछले 2 दिनों में जिस प्रकार से यह कुत्ता लोगों को काट रहा है अगर उसपर प्रशासन ने जल्द लगाम नहीं लगाया गया तो यह कुत्ता 200 से 300 लागों को काट लेगा. उनके भतीजे को भी इसी कुत्ते ने काटा है जिसके उपचार के लिए वह जयनगर के अनुमंडलीय अस्पताल आए हुए हैं. प्रशासन को इस कुत्ते को तुरंत पकड़ना चाहिए. 


जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों पर हमला किया. जबकि शुक्रवार और शनिवार को एक के बाद एक करीब तीन दर्जन लोगों पर शहर के विभिन्न ईलाकों में पागल कुत्ते ने हमला किया. सभी घायलों का इलाज जयनगर के अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान ने बताया कि कुत्ता को खोजने के लिए कर्मियों को कई जगहों में लगाया गया है. कैलाश पासवान ने कहा कि कुत्ता यदि नगर निगम के कर्मियों को दिखेगा तो कुत्ता को जाल में फंसाकर पकड़ा जाएगा.


कुत्ते के काटने और वीडियो वायरल


वे खुद भी लोगों से मिलकर लोगों को कुत्ते को जल्द पकड़ लिए जाने का आश्वासन दे रहें हैं. साथ ही अस्पताल में घायलों की चिकित्सा पर भी नजर रखे हुए हैं. पागल कुत्ते ने एक साथ पांच दर्जन से अधिक लोगों पर हमले को लेकर पूरे शहर के लोगों को झकझोर दिया है. पागल कुत्ते के काटने और वीडियो वायरल होने से लोग काफी संख्या में डरे-सहमे हुए हैं.


स्थानीय निवासी के अनुसार पागल कुत्ते के आतंक से जयनगर के कई गली और मोहल्ला के लोग आतंक के साए में जी रहे हैं. कुत्ते के हमले के डर से जयनगर में लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं, जिससे सड़के भी वीरान दिखाई दे रही है. लोग अपने घरों का दरवाजा को बंद कर अपने लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: अररिया में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आकर 12 लोग झुलसे, कई घरों में बिजली के सामान भी फुंके