कोरोना वैक्सीन लगवाने में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, देश के सर्वाधिक टीका लगाने वाले 5 राज्यों में हुआ शामिल
एक माह के भीतर बिहार में एक करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है. रिकॉर्ड बनाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यवासियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकाकर्मियों के प्रति आभार जताया है.
पटनाः बिहार में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा आठ करोड़ के पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने राज्यवासियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकाकर्मियों और सामाजिक संगठनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सबों के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि राज्य निर्धारित समय से पहले ही लक्ष्य पूरा करने में सफल हो रहा है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 7 नवंबर को राज्य ने सात करोड़ का आंकड़ा पार किया था. फिर एक माह के भीतर ही बिहार में एक करोड़ लोगों को टीका लगाया और आंकड़ा आठ करोड़ के पार पहुंच गया जो खुशी की बात है.
मंगल पांडेय ने कहा कि इसके साथ ही राज्य ने एक और उपलब्धि हासिल की है. देश के सर्वाधिक टीका लगाने वाले पांच राज्यों में बिहार शामिल हो गया है. राज्य में कोरोना टीका का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है. सभी जिलों को निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सूरत में टीका से वंचित नहीं रहना चाहिए. इसके लिए मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसके पास आधार कार्ड नहीं है वो किसी भी पहचान पत्र का उपयोग कर टीका लगवा सकता है.
यह भी पढ़ें- बिहार में JDU को नहीं भा रही नीति आयोग की रिपोर्ट, ललन सिंह ने कहा- विकास देखना है तो जंगलराज से तुलना करें
मेगा अभियान चला रहा विभाग
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच और टीकाकरण में निरंतर तेजी लाने का प्रयास कर रहा है. घर-घर दस्तक अभियान के तहत भी टीकाकरण के लिए प्रयास लगातार हो रहा है. इसके तहत दिव्यांगों, वृद्धजन और गर्भवती महिलाओं को उनके घर पहुंचकर ही स्वास्थ्यकर्मी टीका लगा रहे हैं. कई विशेष अवसर पर भी विभाग द्वारा मेगा अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य टीम द्वारा कोरोना टीका से वंचित लोगों को मतदाता सूची के आधार पर खोज कर टीका दिया जा रहा है ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण हो सके.
यह भी पढ़ें- भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में नंबर-1 बना बिहार, दिल्ली के प्रगति मैदान में लोक कला संस्कृति को मिला गोल्ड