Madhepura Criminals Murder Child: मधेपुरा में शुक्रवार देर रात एक घर में घुसकर मासूम बच्चे की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया. मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6 की है, जहां चार की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके में दहाशत का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि घटना के बाद परिजन मासूम को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस सनसनीखेज घटना कि जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई, जिसे देखते हुए काफी संख्या में अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिए गए. वहीं इस मामले कि जानकारी देते हुए मृतक के पिता नीरज झा ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 6 में किराये के घर में रहते हैं. शुक्रवार की देर रात में दोनों पति-पत्नी घर में नहीं थे. वे किसी समारोह मे गए हुए थे, घर मे केवल बड़े और छोटा पुत्र मौजूद था.
घर में घुस कर पहले पानी मांगा
पिता ने बताया कि इसी दौरान चार अपराधियों ने उनके घर पर पहुंच कर बच्चे से पानी मांगा. उनका बड़ा बेटा आदर्श पानी लाने अंदर चला गया. इतने में अपराधियों ने उनके छोटे बेटे अंकुर कुमार को पकड़ कर दबिया से गला रेत दिया. जब उनका दूसरा बेटा पानी लेकर वहां पहुंचा तो उसे भी पकड़ कर मारने की कोशिश की. किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा. नीरज झा ने बताया कि किसी से उनका कोई विवाद नहीं है. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है, इसकी जानकारी नहीं है.
मामले पुलिस का क्या है कहना?
वहीं परिजन लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे और पोस्टमार्टम करवाने से इंकार भी कर रहे थे. इधर सदर अस्पताल में मौजूद एएसपी प्रवेंद्र भारती, हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन, इंस्पेक्टर रामलखन पंडित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले को लेकर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि जानकारी मिलते हीं मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है. घटनास्थल के आसपास लगा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. जल्द हीं इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः By-election Results 2024: सुबह 10 बजे का अपडेट, बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर कौन है आगे?