Madhepura News: मधेपुरा के एमपी कॉलेज में मिला प्रोफेसर का शव, कैंपस में ही रेलिंग से कपड़े के सहारे लटकी थी लाश
Bihar Crime News: मामला सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी के चांदनी चौक का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट के बाद पता चलेगा यह हत्या है या आत्महत्या.
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में गुरुवार (6 जुलाई) की सुबह एमपी कॉलेज (MP College of Education) से एक प्रोफेसर का शव मिलते ही हड़कंप मच गया. गर्दन में किसी कपड़े के सहारे कॉलेज कैंपस में ही रेलिंग से प्रोफेसर की लाश लटकी हुई थी. यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी के चांदनी चौक का है. प्रोफेसर का नाम मो. एनुल बताया जा रहा है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा पता हत्या है या आत्महत्या
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद भर्राही ओपी की पुलिस कॉलेज पहुंची. प्रोफेसर के शव को रेलिंग से उतारा गया. इसके बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को पुलिस ने सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. भर्राही ओपी पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या.
पश्चिम चंपारण के रहने वाले थे प्रोफेसर मो. एनुल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मो. एनुल बीएड कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर थे. पिछले कई वर्षों से एमपी कॉलेज परिसर में बने दो मंजिला मकान में ही रहते थे. मूल रूप से पश्चिम चंपारण के शिपटा थाना क्षेत्र के लठियाही गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि बकरीद में प्रोफेसर मो. एनुल अपने ससुराल गए थे. वहां से अकेले ही कॉलेज लौटे थे. गुरुवार की सुबह लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई.
मधेपुरा के एसपी ने कहा- जल्द होगा मामले का खुलासा
हत्या है या आत्महत्या इन दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. इस मामले को लेकर मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि संबंधित थानेदार को निर्देश दिया गया है. हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: बिहार में BJP एमएलसी के यहां चल गया नीतीश सरकार का बुलडोजर, CO ने कहा- दिया गया था नोटिस