Bihar News: मधेपुरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता ने कहा- दहेज के लिए दामाद ने मार डाला
Madhepura News: मृतिका के पिता अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके पति और स्वजनों पर लगा रहे हैं. पिता ने बताया कि सभों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है और घर छोड़कर फरार हो गए है.
![Bihar News: मधेपुरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता ने कहा- दहेज के लिए दामाद ने मार डाला Bihar madhepura Married woman died under suspicious circumstances family accuses of murder ann Bihar News: मधेपुरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता ने कहा- दहेज के लिए दामाद ने मार डाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/50b68d4f9ac127f4bde604bf43577f4217277154860171008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhepura Married Woman Died: बिहार के मधेपुरा में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गई, मौत के बाद मृतक महिला के मायके से आए परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना जिले के गम्हरिया थाना के भेलवा पंचायत के वार्ड 4 की है, जहां एक 21वर्षीय विवाहिता कारो देवी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में उसके सुसराल भेलवा में हो गई.
मृतिका के पिता छोटकन शर्मा ने अपनी बेटी की हत्या उनके पति अरविंद शर्मा और स्वजनों पर लगा रहे हैं. पिता ने बताया कि सभों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है और घर छोड़कर फरार हो गए है. घटना कि सूचना पर गम्हरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना स्थल पर पहुंचे एसआई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा वार्ड नंबर सात निवासी छोटकन शर्मा की पुत्री कारो देवी की शादी दो वर्ष पहले गम्हरिया थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड 4 निवासी सुरदास के छोटे पुत्र अरविंद शर्मा के साथ हुई थी.
मृतिका के पिता छोटकन शर्मा और माता कमला देवी ने बताया कि जब शादी हुई तब से हमारा दमाद अरविंद किसी न किसी मांग को लेकर मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था. हाल ही में एक राइडर बाईक मांग किया था जो हम लोन लेकर उसे दिए, लेकिन दहेज की मांग निरन्तर बढ़ती ही जाती था. मृतक महिला के पिता ने बताया कि दमाद का चरित्र सही नहीं था, उसका दूसरी महिला के साथ अवैध सम्बन्ध था.
मेरी बेटी अवैध सम्बन्ध को लेकर बराबर विरोध कर रही थी. इस बात को लेकर मेरी बेटी को दमाद और उनके भाई, भौजाई सभी मिलकर मारपीट करते रहते थे. शाम साढ़े चार बजे फोन से सुचना मिली कि आपकी बेटी को दमाद अरविंद ने मार दिया है और सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं, इसके बाद जब हम भेलवा पहुंचे तो मेरी बेटी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी. घर में एक चौकी लगी थी. इस पर मेरी बेटी का शव संदिग्ध अवस्था मे पड़ा था और घर में एक गमछा लटका हुआ था. गमछा लटकाकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.
घटना के संबंध में गम्हरिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पीड़ित परिवार का आवेदन मिलने के बाद पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)