Watch: मधुबनी में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बाइक से पहुंचे 3 बदमाश, बीच बाजार में की फायरिंग
Madhubani News: मधुबनी के सिसवार बाजार की घटना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पैसे लूटने के प्रयास में गोली मारी गई है. हालांकि जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.
![Watch: मधुबनी में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बाइक से पहुंचे 3 बदमाश, बीच बाजार में की फायरिंग Bihar Madhubani 3 Miscreants Shot Young Man in Phulparas Market Crime Captured in CCTV ANN Watch: मधुबनी में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बाइक से पहुंचे 3 बदमाश, बीच बाजार में की फायरिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/23/c600bd8e947a163536c60dc57e5859301727064745730169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhubani Crime News: मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना रविवार (22 सितंबर) दोपहर करीब एक बजे के आसपास की है. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया. घायल हुआ युवक नरहिया से खुटौना जा रहा था. उसकी पहचान मसाला व्यवसायी प्रमोद साह के बेटे शिवम कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की पुष्टि फुलपरास थानाध्यक्ष ने कही की है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फायरिंग की घटना
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सिसवार बाजार में तीन बदमाश दिनदहाड़े खुलेआम हथियार लेकर आए और गोली मारकर पैसे लूटने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान युवक शिवम पर गोली चलाई गई. हालांकि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे बाइक सवार तीन बदमाश बीच बाजार में गोली मार रहे हैं.
गंभीर हालत देख घायल युवक को किया गया रेफर
उधर गोली मारने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया. सीसीटीवी से अज्ञात बदमाशों की पहचान में पुलिस जुट गई है. फायरिंग लूटपाट की नीयत से हुई है या फिर कोई और इरादा था इस मामले में जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा.
*मधुबनी जिले के फुलपरास थाना के सिसवार में दिनदहाड़े अपराधियों ने मसाला व्यवसाई को बीच बाजार में मारी गोली। घायल व्यवसाई डीएमसीएच रेफेर। सीसीटीवी में हथियार के साथ अपराधी कैद।* pic.twitter.com/4NLK9rOUXw
— Ajay Dhari Singh ABP News Madhubani (@AJAYDHARI_SINGH) September 23, 2024
क्या कहती है पुलिस?
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. फुटेज में दिख रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार हैं. इसमें बाइक चलाने वाले बदमाश ने चेहरे पर मास्क पहन रखा है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. सिसवार बाजार के स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों ने रुपये लूटने के लिए व्यवसायी को गोली मारी है. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है.
यह भी पढ़ें- Crime News: आरा में युवक की गोली मारकर हत्या, पिता ने भूमि विवाद को लेकर सौतेले भाई पर लगाया आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)