(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhubani News: बेनीपट्टी जेल के हॉस्पिटल में कार्यरत ड्रेसर ने किया सुसाइड, क्वार्टर से मिली लाश
Jail worker committed suicide: बेनीपट्टी जेल के हॉस्पिटल में कार्यरत एक कर्मी ने जेल से सेट अपने क्वार्टर में बैंडेज का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Hospital Worker Suicide: मधुबनी के बेनीपट्टी जेल के हॉस्पिटल में कार्यरत एक ड्रेसर कर्मी ने सोमवार (17 जून) को अपने कमरे में फंखा से झूल कर सुसाइड कर लिया. मृत कर्मी की पहचान नवादा जिले के मनियूचक गांव के 34 वर्षीय सुमन कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना के एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने खुद वहां पहुच कर अपनी निगरानी में शव को पंखा से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.
अपने क्वार्टर में की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे तक जेल हॉस्पिटल में ड्यूटी कर ड्रेसर सुमन अनुमंडल अस्पताल और उपकारा के बीच स्थित अपने क्वार्टर में चला आया. जेल से आने के बाद कर्मी सुमन कुमार ने कपड़े के सहारे पंखा से लटक कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि जेल कर्मी ने जेल से सेट अपने क्वार्टर में बैंडेज का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
इसके बाद जेल के एक बंदी की तबीयत सोमवार शाम को अचानक खराब होने पर जेल के बड़ा बाबू ड्रेसर को बुलाने जब उसके क्वार्टर गए तो, ड्रेसर के कमरे का गेट खुला हुआ था और ड्रेसर का शव पंखा से झूल रहा था. बड़ा बाबू ने तुरंत इसकी सूचना जेल अधीक्षक, अधिकारियों और कर्मियों को दी. जानकारी मिलने पर जेल अधीक्षक मोतीलाल पहले ड्रेसर के क्वार्टर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष, 112 नम्बर और सीडीपीओ को दी.
एसएचओ गौतम कुमार ने की छानबीन
इसके बाद बेनीपट्टी एसएचओ गौतम कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि सुमन सोमवार को दोपहर के बाद हॉस्पिटल से ड्यूटी करके अपने क्वार्टर लौट गया था. सूत्रों की माने तो सुमन पारिवारिक कलह के कारण तनाव में रहता था. करीब एक हफ्ते पहले उसकी पत्नी और बच्चे भी यहां आए हुए थे. चार पांच दिन रहने के बाद ड्रेसर सुमन जब ड्यूटी पर थे तो उसकी पत्नी बच्चों को लेकर चली गई.
घटना के बाद कर्मी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन सही बात जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. वहीं स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चा हों रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'लड़कियों की सप्लाई कर नेता सांसद बन जाते हैं', मुजफ्परपुर रेप मामले पर RJD नेता का विवादित बयान