Madhubani Crime News: मधुबनी में गोली लगने से सोमवार (23 सितंबर) को एक बच्चे (13-14 साल) की मौत हो गई. घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव की है. दोपहर करीब तीन बजे के आसपास यह पूरी घटना हुई है. मृतक की पहचान उमगांव के ही सहदेव गुप्ता उर्फ बौका के पुत्र इंदल कुमार के रूप में हुई है. इंदल दो दोस्तों के संग हथियार के साथ रील बना रहा था. इसी दौरान गोली चल गई जिससे उसकी मौत हो गई.
उधर घटना के बाद से इंदल के दोनों दोस्त फरार हैं. उनके माता-पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि गोली इंदल के पेट में लगी थी. इसके बाद वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया. इसके बाद उसके दोनों दोस्त भाग गए. गोली की आवाज सुनकर इंदल के माता-पिता पहुंचे. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. बच्चे को तुरंत पीएचसी में भर्ती कराया. यहां से मधुबनी रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
इंदल की मां ने लगाया हत्या का आरोप
इस पूरे मामले में इंदल की मां का कहना है कि उनका बेटा खाना खाकर घर से पूजा देखने के लिए निकला था. उसी के बाद उसे पड़ोस के ही एक व्यक्ति की छत पर किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गए. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सूचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआई शत्रुघ्न पासवान, पीएसआई मनीष कुमार, पीएसआई सीमा कुमारी दलबल के साथ सभी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया. छत पर गई पुलिस और कुछ मीडियाकर्मियों को आक्रोशित लोगों ने गेट को बंद कर बंधक बना लिया. इसके बाद साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पहुंची तब जाकर इन्हें छुड़ाया.
इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. बीते सोमवार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- 'मां-बाप तो मेहनत करता है पर बाल-बच्चा गड़बड़ निकल जाता है', BJP नेता का तेजस्वी पर हमला