Madhubani Fire: मधुबनी की मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पास खड़ी कई बकरियां और जेसीबी जलकर राख
Candle Factory: आग की सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, जिस कारण मोमबत्ती फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
Madhubani Fire In Candle Factory: बिहार के मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के जिबछ चौक और हेरिटेज हॉस्पीटल के पास स्थित सुनील लाल कर्ण की एक मोमबत्ती फैक्ट्री में रविवार (6 अक्टूबर) दोपहर करीब 2 बजे भीषण आग लग गई. घटना में फैक्ट्री में रखी तकरीबन दर्जन भर बकरियां और पास खड़ी जेसीबी जलकर राख हो गई. वहीं फैक्ट्री में आग लग जाने की सूचना फोन से देने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. अग्निशमन गाड़ी के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग में 40 से 50 लाख की संपत्ति राख
घटना में जेसीबी और मोमबत्ती फैक्ट्री सहित तकरीबन 40 से 50 लाख की संपत्ति राख हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने खाली कराकर यातायात चालू करवाया. जानकारी के अनुसार रहिका थाना क्षेत्र के जिबछ चौक के निकट स्थित एक मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसी बीच फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार एवं अन्य लोगों ने डायल 112 एवं रहिका थाना को फोन कर इसकी सूचना दी.
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने पास खड़े एक जेसीबी को भी अपनी चपेट में ले लिया. लोगों के मुताबिक पास खड़ा जेसीबी रहिका थाना क्षेत्र के भदुली गांव के हरिश्चंद्र कुमार का था. आग में टिन के बने मोमबत्ती फैक्ट्री और उसमे बंधी तकरीबन दर्जन भर बकरी और जेसीबी जलकर राख हो गई. वहीं अग्निशमन दस्ता की तीन टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से नियंत्रण किया. मोमबती फैक्ट्री के मालिक सुनील लाल कर्ण के भाई लक्ष्मी लाल कर्ण ने बताया की खाना बनाने के दौरान फैक्ट्री में आग लग गई.
उन्होंने बताया की जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, उस समय फैक्ट्री मे मोमबती का निर्माण हो रहा था और दो व्यक्ति फैक्ट्री के अंदर थे. फैक्ट्री में आग लगी देख दोनों व्यक्ति जान बचाकर निकलने में सफल रहे. प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सूचना देने पर एक घंटे बाद पहले रहिका थाना की पुलिस फिर अग्निशमन विभाग की दमकल वाली गाड़ी पहुंची. जिस कारण करीब करीब सब कुछ जलकर राख हो गया.
जेसीबी के मालिक का रो-रोकर बुरा हाल
उन्होंने बताया कि आग लगने से तकरीबन 20 लाख से ज्यादा की संपति जलकर राख हो गई है. वहीं जेसीबी के मालिक का भी रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दमकल के देर से पहुंचने से फैक्ट्री मालिक और लोगों में आक्रोश था. अग्निशमन कर्मी ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. इस दौरान रहिका थाना के पुलिस के साथ रहिका सीओ भी वहां मौजूद रहे. बरहाल आग कैसे भी लगी, लेकिन इस तरह घटना फैक्ट्री (औधागिक क्षेत्र) में सुरक्षा पर बड़ा प्रश्न खड़ा कर देती है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'हम ये सब नहीं होने देंगे', बिहार की इस पार्टी ने भूमि सर्वेक्षण को तत्काल रोकने का किया अनुरोध